सिरोही: जिले में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो गंभीर रूप से घायलों को उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर आ रही एक जीप ने रॉन्ग साइड से जाकर ट्रक में सामने से टक्कर मार दी। ये सभी लोग पाली जिले में मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
RB News World Latest News
