Jordan PM Resigns: जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावने ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इजरायल के पड़ोसी देश में हाल ही में हुए चुनावों में विपक्ष और आतंकी समूह हमास के सहयोगियों को बढ़त मिली थी. कहा जा रहा है कि जॉर्डन में इस्लामी विपक्ष को बढ़त मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ऐसा फैसला लिया और अपना इस्तीफा सौंपा है. इजराइली मीडिया के मुताबिक, जाफर हसन उनकी जगह जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. बिशर अल-खसावने को करीब चार साल पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
Tags jordan PM Bisher Al-Khasawneh Resign
Check Also
काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई
काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर …