नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी सदस्यता अभियान पर भी चर्चा करेगी।
