Breaking News

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए अहम बैठक बुलाई, बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे.

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी कमर कस ली है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर  कल रविवार (11 अगस्त) को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है, इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए ये अहम बैठक बुलाई है, इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे. वहीं इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी. जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी, इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा करेंगी.

बता दें कि बसपा उपचुनाव से परहेज करती आई है लेकिन अब बसपा सुप्रीमो मायावती इस उपचुनाव में लड़ने का पूरा प्लान बना लिया है. राज्य की 10 सीटों के लिए बसपा अभी से तैयारियों जुट गई है. बसपा के लिए यह उपचुनाव लड़ना भी जरूरी है, क्योंकि कभी यूपी में अपने दम पर सरकार चलाने वाली मायावती की पार्टी इस समय महज एक सीट पर ही सिमट गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी बसपा सुप्रीमो मायावती की बसपा एक भी सीट पर नहीं जीत पाई है. हालांकि साल 2019 में बसपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी थी और पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी.

यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

यूपी में नौ विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुईं कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और खैर सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इनमें से करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ सीट पर सपा काबिज रही है. जबकि, फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीट बीजेपी के पास थी. मीरापुर की सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी को जीत मिली थी.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज चुनाव आयोग की तरफ से जारी, लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे जुड़वा सकते हैं नाम, जानिए

UP SIR Draft Voter list: UP SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(विशेष गहन पुनरीक्षण) ड्राफ्ट वोटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *