Breaking News

सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का एक डिब्बा शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा कोई हताहत नहीं सांसद इमरान मसूद घटना स्थल पर मौजूद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास शारदा नगर रेल फाटक के पास यह हादसा हुआ। शंटिंग के दौरान ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा। सहारनपुर-शामली के बीच चलने वाली ट्रेन डीएमयू का डिब्बा पटरी से उतरा। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दिल्ली से शामली ट्रेन संख्या- 01619 के दो डिब्बे वाशिंग के लिए जाते समय पटरी से उतरी है। घटना में कोई हताहत नहीं है। सांसद इमरान मसूद घटना स्थल पर मौजूद हैं।

पटरी से उतरी ट्रेन- India TV Hindi

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा

इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर- 4 पर खड़ी थी, तभी उसकी कई बोगियों में आग पकड़ ली। इस हादसे में कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगी के एम-1, बी-7, बी-6 बोगी में आग लग गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

कोरबा एक्सप्रेस के बी-6, बी-7 के खाली रेक से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। ये ट्रेन सुबह 6:30 बजे पहुंची थी। 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए चलने वाली थी, तभी देखा गया कि देखा गया कि बी- 7 कोच से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिगेड की टीम को बुलाया गया। तब तक बी-6, बी-7 और एम-1 कोच तक आग फैल गई थी। हालांकि, इस घटना में कोई को हताहत नहीं हुआ।

मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

बीते दिनों झारखंड के सरायकेला-खरसावां में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 30 जुलाई को तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई थी।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *