जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर से निकली एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि वार्ड 23 निवासी बाबूलाल रेगर (50) का उसकी पत्नी संतोष रेगर (43) से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था जिसके बाद दोनों घर से निकल गये।
