Breaking News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश का बड़ा खुलासा

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अधिकारियों ने बताया है कि कुछ हफ्ते पहले अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप को मारने की ईरानी साजिश के बारे में पता लगा था। ये खुफिया जानकारी एक शख्स की ओर से दी गई थी। इस कारण ट्रंप की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। आपको बता दें कि हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई थी जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।

साजिश के बारे में सूचना दी गई थी

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि शनिवार को ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले 20 वर्षीय व्यक्ति और ईरानी साजिश के बीच किसी संबंध का पता नहीं लगा है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है कि अमेरिकी खुफिया विभाग और ट्रंप के अभियान को ईरानी साजिश के बारे में सूचना दे दी गई थी। इस कारण से ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

बीते कई सालों से रखी जा रही नजर

अमेरिकी व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने जानकारी दी है कि अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी बीते कई सालों से ट्रंप प्रशासन से जुड़े पूर्व अधिकारियों के खिलाफ ईरानी खतरों पर नजर बनाए रखे हुई थी। अमेरिकी खुफिया सेवा ने कहा है कि हम किसी भी विशेष खतरे की स्ट्रीम पर टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन खुफिया विभाग खतरों को गंभीरता से लेता है।

ईरान ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश के आरोपों पर ईरान का जवाब भी सामने आ गया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को अप्रमाणित व दुर्भावनापूर्ण बताया और इसे खारिज कर दिया है। हालांकि, ईरान ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक अपराधी हैं जिन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और कानून की अदालत में दंडित किया जाना चाहिए।

About admin

admin

Check Also

राष्ट्रीय राजधानी एक युवक ने बीच सड़क पर 6 लड़कियों की बेरहमी से पिटाई कर दी और वहां खड़े लोग सिर्फ तमाशा देख रहे

राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *