Breaking News

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी……

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 111 वें एपिसोड में लोगों से अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया था और लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे जोर शोर से इस अभियान का हिस्सा बनें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में- India TV Hindi

मां का रिश्ता सबसे अनमोल

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता।

मां के सम्मान में लगाएं पेड़

पीएम मोदी ने आगे कहा, इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम है-एक पेड़ मां के नाम। मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है। मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से यह अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लजाएं। मुझे यह देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

 

सोशल मीडिया पर करें शेयर

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोग अपनी मां के साथ या फिर उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपनी मां के लिए पेड़ लगा रहा है। इस अभियान ने सबको मां के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों के साथ #एक_पेड़_मां_के_नाम इसके साथ शेयर करके दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।’

धरती मां सबके जीवन का आधार

उन्होंने कहा, धरती भी मां के समान हमारा ख्याल रखती है। धरती मां ही हम सबके जीवन का आधार है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती मां का भी ख्याल रखें। मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।

लंबे अंतराल के बाद आज से एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम का शुरू किया गया। इस कार्यक्रम को देश-विदेश में सुना गया। मन की बात के 111वें एपिसोड को 22 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया। मन की बात कार्यक्रम का यह 111वां एपिसोड रहा। यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया गया। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों पर किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के संविधान से लेकर योग दिवस और कई अन्य अहम मुद्दों पर बातें की हैं।

योग से देश की संस्कृति का पूरे विश्व में गौरवगान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व ने 10वां योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया है। इस योग दिवस पर कई सारे नए रिकॉर्ड बने हैं। योग से देश की संस्कृति का पूरे विश्व में गौरवगान हो रहा है।

 

About Manish Shukla

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *