नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जेल में लगातार वजन गिर रहा है। आम आदमी पार्टी ने बताया कि उनका अब तक 8 किलो वजन गिरा है। आप ने कहा कि सीएम केजरीवाल का लगातार वजन कम होना बेहद चिंताजनक है। 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम का वजन 70 किलो था, 2 जून को वजन घटकर 63.5 किलो हुआ है। शनिवार 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया।
