Kanchenjunga express train accident:-पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी में रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक मालगाड़ी कंचनजुंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। हादसे में करीब 200 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की तरफ जा रही थी।
न्यू जलपाईगुड़ी से 7 किमी की दूरी पर हुआ हादसा
जहां पर यह हादसा हुआ है, वह जगह न्यू जलपाईगुड़ी से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे ज्यादा सफर करने वाले यात्री बिहार, बंगाल और असम के होते हैं. इस बात के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिससे घायल यात्रियों की तुरंत मदद की जा सके और उनके परिजन हर अपडेट के बारे में जानकारी ले सकें.
हेल्पलाइन नंबर जारी
सियालदह हेल्प डेस्क नंबर:-
033-23508794
033-23833326
गुवाहाटी हेल्प डेस्क नंबर:-
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग हेल्प डेस्क नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
कटिहार हेल्प डेस्क नंबर
6287801805
09002041952
9771441956
न्यू बोंगाईगांव स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर
9435021417
9287998179
अलुआबारी रोड हेल्प डेस्क नंबर- 8170034235
किशनगंज हेल्प डेस्क नंबर- 7542028020 और 06456-226795
डालखोला हेल्प डेस्क नंबर- 8170034228
बारसोई हेल्प डेस्क नंबर- 7541806358
एसएएमएसआई हेल्प डेस्क नंबर- 03513-265690, 03513- 265692