Breaking News

IMD Read Alert In UP:-यूपी में तीन दिन लू और भीषण गर्मी का रेड अलर्ट,कब भिगोएगी मॉनसूनी बारिश?

IMD read alert In UP: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यूपी में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर प्रचंड ग्रीष्म लहर और लू के थपेड़े चलेंगे। दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के भी आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को प्रयागराज 47.1 डिग्री पारे के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां चार साल बाद जून के महीने में पारा इतने ऊपर गया है। वहीं कानपुर एयरफोर्स पर पारा 46 और लखनऊ सुलतानपुर, वाराणसी में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

 

भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. अगले दो दिनों तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. राज्य में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है. हालांकि इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं रात में गर्मी परेशान कर सकती है. न्यूनतम तापमान में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

 

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 से लेकर 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 46.3 डिग्री तक पहुंच गया. राजधानी लखनऊ में भी तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वाराणसी, प्रयागराज, इलाहाबाद में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में ललितपुर, झाँसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी और इलाहाबाद जनपद में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, जौनपुर और वाराणसी में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी इलाकों में भी आज मौसम शुष्क ही रहेगा.

 

 

जलाते जून ने गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा

धूप की तल्खी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा रहा। पांच साल बाद जून में इतनी गर्मी पड़ी है। इसके पहले 2019 में 15 जून को तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 अधिक था।

 

इस बार मई में पारा 45 डिग्री पहुंच चुका है। जैसे हालात हैं, उनको देखकर लग रहा है कि जून के भी पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिन प्रचंड गर्मी से जूझना होगा। मौसम में बदलाव के संकेत फिलहाल नहीं हैं। मंगलवार को सुबह पौने नौ बजे ही पारा 38 डिग्री पहुंच गया था, जो दोपहर तक 41 डिग्री पार कर गया। शाम सात बजे भी गर्म हवा के थपेड़े परेशान करते रहे। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार कर सकता है। ऐसे में बाहर निकलने वालों को हीट वेव से बचना होगा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

 

इन तीन कारणों से पड़ रही इतनी भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार इस भीषण गर्मी के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं। पहला आसमान साफ है और गर्म इलाकों से 20 से 30 किमी प्रतिघंटे से पछुआ आ रही है। जो सतह गर्म कर रही है। दूसरी वजह अलनीनो वर्ष होने से मौसम की असमान्य परिस्थितियां हैं। प्रदेश के ऊपर प्रति चक्रवात की स्थिति बार-बार बन रही है। ऐेसे में गर्म हवा ऊपर उठने की बजाए सतह पर आती है, जिससे गर्मी बढ़ रही है। तीसरी वजह है कि इस साल विक्षोभ का लखनऊ पर न्यूनतम असर रहा। इससे धरती को ठंडा होने का मौका कम मिला।

 

उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े अस्पतालों में बढ़ रही भीड़

भीषण गर्मी और उमस के चलते शहर में लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे हैं। इसका नतीजा है कि इन दिनों शहर के अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीज काफी बढ़ गए हैं। इसके अलावा बुखार के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ओपीडी में भीड़ बढ़ने से सुचारु चल रही व्यवस्था चरमरा गई है।

 

बलरामपुर अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मंगलवार सुबह से कतार लग गई। इनमें 30 से 40 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार और सर्दी-जुकाम के थे। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि गर्मी और लू लगने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है। ऐसे में तेज धूप और गर्मी के बीच दोपहर 12 से चार तक बेवजह बाहर निकलने से बचें। घर से निकलने से पहले अच्छी तरह से पानी पीएं।

 

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि मेडिसिन ओपीडी व इमरजेंसी में काफी मरीज लू लगने की वजह से आ रहे हैं।

 

प्रतिदिन 150 से अधिक उल्टी-दस्त, बुखार व पेट संबंधी बीमारियों के आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी से थकावट पसीने में मौजूद पानी या नमक की अत्यधिक कमी से होती है। इसकी वजह से लोग बीमारी की जद में आ रहे हैं।

 

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

उत्तर प्रदेश: कासगंज में नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठी महिला से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,दो अन्य की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *