मनामा: यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से अदन की खाड़ी में किए गए मिसाइल हमले में दो जहाजों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने हूती विद्रोहियों की तरफ से किए गए हमले के बारे में जानकारी दी है। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने बताया है कि रविवार देर रात एक जहाज रोधी बैलेस्टिक क्रूज मिसाइल से एंटीगुआ और बारबूडा के झंडे वाले मालवाहक जहाज नॉर्दर्नी को निशाना बनाया गया, जिससे जहाज पर आग लग गई और उस पर सवार सभी लोगों को उतारना पड़ा।
