Breaking News

WHO ने दुनिया को कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक महामारी आने की आशंका के प्रति अगाह किया, चेतावनी एक ब्रिटिश वैज्ञानिक की रिपोर्ट को आधार बनाकर दिया, कोविड-19 से ज्यादा गंभीर महामारी के आने की आशंका

नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पूरी दुनिया को एक और बड़ी महामारी झेलने के लिए तैयार रहने को कहा है। यह महामारी कोविड-19 यानि कोरोना से भी बड़ी हो सकती है। टॉप ब्रिटिश वैज्ञानिक की चेतावनी के बाद WHO ने अभी से इस बीमारी से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने दुनिया को कोविड से भी खतरनाक बीमारी आने की चेतावनी देते हुए सचेत रहने को कहा है। वालेंस ने दुनिया को चेताते हुए कहा कि यदि हम अभी से इस बीमारी को लेकर सतर्क हो जाते हैं तो इसके आने के वक्त हम कोविड जैसे प्रतिबंधों का सामना करने से बच सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने भी इसे बेहद गंभीरता से लिया है और दुनिया के सदस्य देशों को अभी से इस महामारी से निपटने को लेकर रणनीति बनाने के लिए कहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समन्वय का होना जरूरी है। इसलिए सभी देशों को अभी से आगे आना होगा और उचित कदम उठाने होंगे। हमें इस महामारी के आने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि अभी से इससे निपटने के उपायों को खोजना शुरू कर देना चाहिए।

अगले हफ्ते बन सकती है रणनीति

डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अधनोम ने कहा कि आगामी हफ्ते होने वाली बैठक में सभी देशों को इस पर गंभीरता से सोचना होगा। हालांकि इससे पहले हुई बैठकों में ब्रिटिश वैज्ञानिक की चेतावनी को लेकर कोई खास सतर्कता डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों में नहीं देखी गई। बावजूद टेड्रोस ने कहा कि पिछली बैठकों के परिणामों से हताश होने की जरूरत नहीं है। हमें इस बीमारी को हर हाल में रोकना है और इसके लिए कदम उठाने होंगे। वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में आगामी महामारी से निपटने के सुझाव लेकर रणनीति बनाने पर विचार हो रहा है। इसके बाद पूरी दुनिया को डब्ल्यूएचओ अलर्ट जारी कर सकता है। हालांकि इस बीमारी का स्वरूप क्या और कैसा होगा, इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

About admin

admin

Check Also

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के एक विशेष समारोह में 8वीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव के अंग्रेजी उपन्यास The Enveloped- Mystery of Dark Power का लोकार्पण किया.

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने सोमवार को दरबार हॉल, राजभवन के एक विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *