Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब इजराइल के टैंक ग्राउंड ऑपरेशन के बाद रफह सेंटर पहुंचे हैं। इस बीच दुनियाभर के देशों ने रफह में इजराइल की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रफह शहर में रहने वाले लोगों ने बताया कि इजराइली टैंकों को अल-अवदा मस्जिद के पास देखा गया, जो सेंट्रल रफा का एक ऐतिहासिक स्थल है। हालांकि, इजराइली सेना की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका ऑपरेशन जारी है।
