Breaking News

दोहा से डबलिन के लिए उड़ान भरी कतर एयरवेज की फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंस जाने की वजह से 12 लोग घायल, घायलों में 6 क्रू मेंबर भी शामिल

दोहा से डबलिन के लिए उड़ान भरी कतर एयरवेज की फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंस जाने की वजह से 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 6 क्रू मेंबर भी शामिल हैं. पांच दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जब लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस का विमान टर्बुलेंस की वजह से कई कई ही मिनट में कई हजार फीट नीचे आ गया था. इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई थी जबकि कई घायल हुए थे.

टर्बुलेंस को लेकर डबलिन एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया गया है. एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान QR017 रविवार को 13.00 बजे से कुछ देर पहले निर्धारित समय के अनुसार हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी. विमान की लैंडिंग को लेकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया था.

जिस समय टर्बुलेंस हुआ उस समय तुर्की के ऊपर था विमान

एयरपोर्ट ने बताया कि दोहा से उड़ान भरने के बाद विमान जब तुर्की के ऊपर से गुजर रहा था तो तब टर्बुलेंस का अनुभव किया गया. इस घटना में 6 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों समेत कुल 12 लोग घायल हुए हैं. एयरपोर्ट की ओर से घायल कर्मचारियों को पूरी सहायता प्रदान की गई है.

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान ने भी हवा में लगाया था गोता

पिछले एक हफ्ते के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सिंगापुर एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के बाद टर्बुलेंस का शिकार हो गया था. आनन-फानन में विमान की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस घटना में विमान में सवार 73 साल के एक ब्रिटिश यात्री की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए थे. घायल यात्रियों को सिर, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं.

डेटा रिकॉर्डर की जांच कर रही टीम

घटना के बाद विमान के भीतर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तस्वीर में विमान में लगे ऑक्सीजन मास्क लटक रहे थे और जगह-जगह खान और यात्रियों का सामान बिखरा हुआ था. घटना को लेकर सिंगापुर के परिवहन मंत्री ने कहा था कि जांच टीम कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच कर रही है. फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि बोइंग 777-300ER विमान कुछ ही मिनटों में करीब 6000 फीट नीचे आ गया था.

About Manish Shukla

Check Also

सोना तस्करी में शामिल एक्ट्रेस रान्या राव जज के सामने रोने लगी, कहा कि रिमांड के दौरान उन्हें मेंटल एंड ओरल टॉर्चर किया गया

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव जिन्हें पिछले हफ्ते 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *