Weather Update-: मई खत्म होने के कगार पर है, ज्येष्ठ के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ गर्मी भी अपने भयंकर स्तर पर पहुंच रही है.
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी की स्थिति ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक ऊपर तक दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी के पूर्वानुमान के चलते ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
शुक्रवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45.8, चुरू में 44.4, जोधपुर में 46.8, बीकानेर में 44, जैसलमेर में 47.7, उदयपुर में 43 और कोटा में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी का आलम यह है कि अब दिन के साथ साथ रातें भी बहुत गर्म होने लगी हैं। विभाग के अनुसार बीती रात सिरोही में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 29.1 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य स्थानों पर रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। विभाग ने आगामी कुछ दिन तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है।
IMD ने शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर और सीकर में हीटवेव चलने का अनुमान जताया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ड जारी करते हुए सीवियर हीट वेव चलने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर व कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने व कोटा, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है, हालांकि उसके बाद 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
एक दिन पहले के मौसम की बात करें तो गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर से तीव्र उष्ण लहर दर्ज की गई| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया| पिछले 24 घंटो में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान में 46 से 49 डिग्री सेल्सियस एवं पूर्वी राजस्थान में 43 से 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बाड़मेर के अलावा गुरुवार को शाम 05.30 बजे फलौदी में 48.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.5 डिग्री, जोधपुर शहर में 47.4 और चूरु में 47 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में सबसे कम 35.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
कांग्रेस ने सीएम को घेरा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में पानी और बिजली संकट का समाधान खोजने के बजाय अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. डोटासरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लोगों को बिजली और पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है, इसलिए षण गर्मी में भी ग्रामीण इलाकों में कई लोग पीने के पानी के लिए मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं. उन्होंने दावा किया कि “शहरी इलाकों में लोग टैंकरों से पानी खरीदने पर बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं. सरकार की लापरवाही के कारण, राज्य में गंभीर बिजली संकट पैदा हो गया है और सरकार राज्य की राजधानी में दो से चार घंटे की अघोषित बिजली कटौती कर रही है.”
कई-कई घंटो तक हो रही बिजली कटौती
डोटासरा ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को कई-कई घंटों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, “राज्य के लोग बिजली कटौती और पीने के पानी की आपूर्ति की कमी से पीड़ित हैं, जबकि मुख्यमंत्री इन समस्याओं का समाधान खोजने के बजाय अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.” डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक, नेता और मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार समाधान निकालने के लिए कोई निर्णय नहीं ले रही है.