Breaking News
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

UP:गाजीपुर में सपा-कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला,कहा सपा सरकार में लालबत्ती में घूमते थे माफिया

PM Modi In UP:बिहार में काराकाट और बक्सर की रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के गाजीपुर में कांग्रेस पर खूब गरजे. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने गाजीपुर के सालों तक पिछड़ा रह जाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया, तो यूपी में हुए दंगों को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने गाजीपुर के साथ बड़ा विश्वासघात किया है. गाजीपुर बरसों पहले विकसित हो जाता लेकिन कांग्रेस यहां के विकास के कार्यों में बार – बार रोड़े अटकाती रही. कांग्रेस की नीति के चलते यहां के लोग गरीबी में घुट-घुट कर जीने को मजबूर रहे. उन्होंने कहा कि पराक्रम और शौर्य यहां की पहचान हैं. यहां हर घर से जांबाज निकलते थे लेकिन कांग्रेस ने इसकी परवाह नही की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने यहां की परेशानियां संसद में नेहरू जी के पास पहुंचाईं, गहमरी बाबू ने हालात से अवगत कराते हुए ये बताया कि कैसे यहां के लोग जानवरों के गोबर से गेंहू चुनकर के खाते थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने उसमें भी राजनीति मौके तलाश लिये. आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार घर हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है.

वन पेंशन लागू करने की मैंन हरियाणा की रैली में की थी घोषणा

पीएम मोदी ने कहा, 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के रूप में उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। हरियाणा की रैली में मैंने कहा था कि मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करूंगा। ये सुनकर कांग्रेस वाले घबरा गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद पता चला कि कांग्रेस ने सेना के जवानों के साथ गद्दारी की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने तुरंत वन रैंक वन पेंशन लागू की। पूर्व सैनिकों के खाते में अब तक सवा लाख करोड़ रुपया जमा करा दिए गए। कांग्रेस ने तो 500 करोड़ का ड्रामा करके पूर्व सैनिकों का अपमान किया था। पीएम मोदी ने आगे कहा, परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चलते गए, लेकिन गांव-गरीब किसान, मजदूर, दलित वंचित जीवन की छोटी-छोटी चीजों के लिए जूझते रहे। मोदी ने जो काम किए उनसे गरीब का जीवन बदला। 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मैंने गरीबी देखी है। मैं गरीबों के बीच पला बढ़ा हूं। इसलिए गरीबों की पीड़ा हमे पता है। इसके बाद मैंने तय किया किया गरीब को बीमारी में इलाज की जम्मिेदारी मोदी उठाएगा। गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नई गारंटी बताई। पीएम मोदी ने कहा, आपके परिवार में जो 70 साल से आयु के बुजुर्ग हैं। उनके लिए बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा।

 

सपा सरकार में लालबत्ती में घूमते थे माफिया

सपा पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सपा के दौर में यूपी का हाल माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे। विरोधियों को खुलेआम गोलियों से भून दिया जाता था। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। सपा की सरकार में हर महीने दो से तीन बड़े दंगे होते थे। इसका नुकसान गरीबों, दुकानदारों और कारोबारियों को होता था। योगी जी की सरकार में दंगे भी बंद और दंगाई भी बंद। पीएम मोदी ने आगे कहा, वोट और सत्ता के लिए सपा-कांग्रेस वाले कुछ भी कर सकते हैं। अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, सपा के शहजादे कहते थे कि सपा सरकार आई तो माफियाी को रोकेंगे। सच तो ये है कि सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा और उन्हें ही टिकट दिया। पीएम ने कहा, जो अपनी बात पर कायम नहीं रह सकता वह आपकी लड़ाईकभी नहीं लड़ सकता। ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

‘हमारी सरकार ने गरीबों का जीवन बदला’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादियों के नेता, अपने परिवार के लिए महल के महल बनाते हैं लेकिन गरीब जातियों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं. पीएम मोदी ने कहा आज हमें संतोष है कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 4 करोड़ परिवारों को पीएम आवास दिए, 50 करोड़ गरीबों के बैंक में खाते खुलवाए, गांव-गांव बिजली पहुंचाई, हर घर जल पहुंचाया. सबके पास आयुष्मान कार्ड है.

 

कांग्रेस देश बांटने वाली राजनीति करती है- योगी

उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस साल में देश में कई स्तर पर विकास कार्य हुए. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि, दस करोड़ लोगों को उज्जवला कनेक्शन, 4 करोड़ गरीबों को घर सबकुछ मोदी सरकार के कार्यकाल में संभव हो सका. सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन के नेता देश में धर्म के नाम पर बंटवारा करने का वादा कर रहे हैं.

 

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे,बोले-24 घंटे साफ पानी देंगे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *