जम्मू कश्मीर के कुलगाम से एक बेहद बुरी और दुखद खबर सामने आई है। कुलगाम में सड़क से वाहन फिसलने की वजह से 4 पंजाब निवासियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कुलगाम जिले के निपोरा इलाके की है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
