उत्तराखंड के चमोली में एक शख्स की डुबोकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव उसके गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर संदिग्ध हालत में मिला. मृतक अपने गांव के एक शादी समारोह में गया हुआ था. जब वह समय से अपने घर वापस नहीं लौटा तो बेटे ने पिता की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस में दे दी.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक को खोजबीन शुरू कर दी. काफी तफ्तीश के बाद मृतक का शव तालाब में संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस के मुताबिक, किसी ने शख्स को पानी में डुबोकर मार डाला. यह घटना ऐरठा गांव की है. पुलिस की जांच में हत्या के पीछे की वजह भी तलाश कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बकरी लेने के पैसे नहीं चुका पाया
पुलिस के मुताबिक, ऐरठा गांव का रहने वाला भजन राम ने बकरी ली थी. 6 मई को भजन राम अपने गांव से दूर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था. मौके का फायद उठाकर महेंद्र सिंह ने भजन राम की हत्या कर दी. मृतक भजन राम ने यह बकरी महेंद्र सिंह से ली थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि महेंद्र सिंह ने भजन राम को तालाब में डुबोकर मार डाला. महेंद्र सिंह मौड़ा गांव का रहने वाला है.
वहीं,भजन राम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. किसी ने नहीं सोचा था कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए भजन राम अब घर वापस कभी नहीं आएंगे.
दरअसल, भजन राम ने महेंद्र सिंह से जो बकरी खरीदी थी, वह इसका पैसा महेंद्र सिंह को नहीं चुका पाया था. इसकी बात से गुस्सा होकर महेंद्र हत्या करने की फिराक में था. एक दिन भजन राम को अकेला पाकर उसने तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में महेंद्र ने भजन राम के हत्या की बात स्वीकार की है.
RB News World Latest News