Terror Attack: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच जम्मू कश्मीर में 2 आतंकी हमले होने की खबर है। अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों ने हमला किया। अनंतनाग में घूमने आए पति-पत्नी गोलियां लगने से घायल हो गए।
वहीं शोपियां में भाजपा नेता की हत्या की गई है। चुनावी मौसम में तीसरा आतंकीवादी हमला है। इससे पहले गत 17 अप्रैल अनंतनाग में ढाबा चलाने वाले बिहार के 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गई थी। 8 अप्रैल को नई दिल्ली के एक टूरिस्ट गाइड का मर्डर किया गया था।
सेना के जवानों ने दोनों इलाकों में मोर्चा संभाला
कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने अनंतनाग के पहलगाम में टूरिस्ट कैंप पर हमला किया। यहां राजस्थान के जयपुर से जम्मू कश्मीर घूमने आए तबरेज और फराह रुके हुए थे, जिन्हें आतंकियों की गोलियां लगीं। दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
दूसरा आतंकी हमला शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुआ, जहां भाजपा नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भी घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकी हमलों की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों की टुकड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।
प्रदेश के नेताओं ने आतंकी हमलों पर चिंता जताई
चुनावी माहौल में आतंकी हमलों पर प्रदेश के स्थानीय नेताओं ने चिंता जताई है। PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने X हैंडल पर लिखा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनक है। 2 टूरिस्ट घायल हुए हैं। शोपियां में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। दक्षिण कश्मीर में यह हमले चिंतनीय हैं, वह भी तब जब भारत सरकार लगातार प्रदेश में हालात सामान्य होने के दावे कर रही है। दोनों इलाकों में आगामी 25 मई को मतदान होना है।
फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमलों की निंदा की। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि क्रूरता भरी ऐसी हरकतें जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने के रास्ते में बाधक हैं।