मेष – मेष राशि वालों को ऑफिस के कार्य से लंबे टूर पर जाना पड़ सकता है, रास्ते में परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग का लोन सैंक्शन हो सकता है किंतु उसे जिस काम के लिए लिया है, उसी में खर्च करें. युवाओं को आज ननिहाल पक्ष जाने का मौका मिलेगा. यदि किसी जरूरी काम से घर के सभी लोगों को एक साथ बाहर जाना पड़े तो दरवाजे खिड़की ठीक से लॉक कर दें, चोरी होने का अंदेशा है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें नहीं तो दुर्घटना होने की आशंका है.
वृष – इस राशि के लोगों को पुराने कार्यों से हटकर कुछ नए कार्यों में योग्यता को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. बिजनेस करने वाले लोग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी ध्यान दें और प्रोडक्ट में समय की मांग के अनुसार चेंज करें. युवा मेधा के साथ ही विवेक का भी प्रयोग करें तभी तो वह अन्य लोगों की अपेक्षा अलग दिखेंगे. घर परिवार में आज फालतू के खर्चों पर रोक लगानी होगी नहीं तो बजट बिगड़ सकता है. दंपत्ति को दो से तीन होने जैसी खुशी मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें और पौष्टिक और सुपाच्य भोजन का सेवन करें.
मिथुन – मिथुन राशि के नौकरी करने वाले लोगों को मानसिक व्यथा मिल सकती है, हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. व्यापार में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें नहीं तो धोखा भी मिल सकता है. युवाओं को बड़े भाई से किसी न किसी तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है इसलिए उनके संपर्क में रहें. परिवार में किसी बड़ी उपलब्धि के होने पर सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग घर आकर बधाई देंगे. किसी तरह की बीमारी से लंबे समय से ग्रस्त चल रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराने की जरूरत है.
कर्क – इस राशि के लोगों को टीम के कार्यों पर निगरानी रखने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी करना होगा. व्यापारी वर्ग को बिजनेस के कार्य से आसपास की छोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, संभव है कोई बड़ा क्लाइंट भुगतान के लिए आपको बुलाए. युवा वर्ग साहस और पराक्रम से किसी भी तरह की समस्या का हल निकाल ही लेंगे. माता पिता का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होगा जो जीवन के हर मोड़ पर काम आएगा. कान में किसी तरह की तकलीफ हो सकती है, फंगस के कारण खुजली होने पर कोई नुकीली चीज नहीं बल्कि बड से काम चलाएं.
सिंह – सिंह राशि के लोगों को परिश्रम करने पर ही ऑफिस के कार्यों में सफलता मिल सकेगी इसलिए अपने काम पर ही फोकस करें. व्यापारियों को बड़े क्लाइंट्स के साथ खुद ही डील करना चाहिए, नौकरों के सहारे न छोड़ें नहीं तो संबंध खराब हो सकते हैं. युवा कहीं भी जाएं बोलने के पहले सोच समझ कर ही बोलें नहीं तो बात खराब हो सकती है. परिवार में धन संपदा की स्थिति अच्छी रहने वाली है,बैंक बैलेंस में भी बढ़ोत्तरी के आसार हैं. श्वांस रोग से पीड़ित लोगों को यदि किसी काम से घर से निकलना हो तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकलें.
कन्या – इस राशि वालों को सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बना कर रखना है, ऐसा करने से तनाव रहित हो कर कार्य कर सकेंगे. व्यापार में आपको जो भी प्राप्त हो रहा है वह सब आपके प्रारब्ध का फल है इसलिए वर्तमान में भी लगन से कार्य करते रहें. जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बना कर चलेंगे तो परिवार में प्रसन्नता और खुशहाली का वातावरण रहेगा. युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा. योग व्यायाम के मामले में किसी भी तरह का आलस्य नहीं करना है, हेल्थ के लिए रोज एक घंटे का समय तो निकालना ही है.
तुला – तुला राशि वालों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे कठिन कार्यों को भी सुगमता से कर सकेंगे. बिजनेस पार्टनर हैं तो फिर अकेले व्यापार करने के बारे में क्यों सोचें, उनके साथ सारी चीजें शेयर करने से लाभ ही होगा. युवाओं को यदि किसी तरह की बुरी लत लग गयी है और वह समझ भी रहे हैं तो उसे तुरंत ही छोड़ने में भलाई है. परिवार में कोई छोटा फंक्शन है और उसके लिए खरीदारी करनी है तो सोच समझ कर ही करें ताकि बजट कंट्रोल में रहे. पाइल्स की शिकायत है तो बादी वाली चीजें भूलकर भी न लें, भोजन में फाइबर की मात्रा अधिक रखें.
वृश्चिक – इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर दिमाग का इस्तेमाल करना होगा तभी आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे, इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. व्यापार में मेहनत तो करनी ही है लेकिन उसके साथ बुद्धि का भी प्रयोग करेंगे तो अच्छी कमाई हो सकेगी. युवा वर्ग आज दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले सकेंगे, मनोरंजन के स साथ समय का भी ध्यान रखें. महिलाएं निवेश के तौर पर सोना चांदी की खरीदारी कर सकती है. हाथों की केयर करने का दिन है क्योंकि चोट चपेट लगने की आशंका दिख रही है.
धनु – कार्यस्थल पर धनु राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उनमें आपको अंत में सफलता ही मिलेगी. जो व्यापारी समझ रहे हैं कि कोई बड़ा ग्राहक आएगा और लाभ करा जाएगा तो ऐसा नहीं होने वाला है, परिश्रम तो करना ही होगा. युवा वर्ग अपनी फील्ड में परफॉर्मेंस के दम पर मान सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. परिवार के किसी मामले में स्वजनों के ही विरोध का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा था. कमर में दर्द या स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए वजन उठाने में सावधानी बरतें.
मकर – इस राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य से विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है इसलिए पासपोर्ट पहले से ही तैयार रखें. व्यापारियों के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा जिससे मनचाही आमदनी हो सकेगी. युवाओं को कहीं पर प्रेजेंटेशन करने का मौका मिलेगा जहां सब्जेक्ट पर उनके विचार सुनने के बाद सभी प्रशंसा करेंगे. परिवार में किसी तरह का धार्मिक आयोजन होने की संभावना है, घर के सभी सदस्यों बढ़ चढ़कर भाग लेंगे. आंखों में जलन की समस्या हो सकती है, साफ पानी से धोने पर आराम न मिले तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को ऑफिस में अनावश्यक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो गलत शब्दों के कारण बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को अचानक ही किसी ऐसे स्टॉक का ऑर्डर मिल सकता है, जो उनके आर्थिक ग्राफ के स्केल को ऊंचा उठाने में मदद करेगी. युवाओं को किसी भी विषय पर गहराई से ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, हल्की या आधी अधूरी जानकारी बहुत ही नुकसानदेह साबित हो सकती है. जो महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बारे में काफी समय से विचार कर रही हैं, आज ले सकती हैं. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए रोज वर्कआउट करते रहें, चुस्त दुरुस्त रहने पर ही आप कोई कार्य कर सकेंगे.
मीन – इस राशि के लोगों की प्रतिभा का ऑफिस के सभी लोग लोहा मानेंगे, ऐसे ही कार्य करते रहें. व्यापार के साझेदार से संबंध अच्छे होंगे जिसके चलते व्यापार को बढ़ाने की योजना भी बनेगी और उसका क्रियान्वयन भी होगा. युवा वर्ग की यदि बहुत समय से मित्रों के साथ बैठक नहीं हुई है, तो आज समय निकाल कर मिलना चाहिए. छोटे भाई बहनों के साथ गपशप करने का मौका मिलेगा, उनकी फ्यूचर प्लानिंग पर भी चर्चा करें. खांसी की शिकायत काफी समय से चल रही है, तो अब बिना किसी देरी के डॉक्टर से परामर्श ले
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. RB News इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.