Breaking News

Uttarakhand: बदरीनाथ धाम में वीआईपी कल्चर के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग की.

Badrinath Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है. चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं बद्रीनाथ धाम में वीआईपी कल्चर के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बदरीनाथ के स्थानीय लोगों ने वीआईपी कल्चर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग की.

गेट नंबर-3 पर स्थानीय लोगों के साथ पंडा-पुरोहित, हक-हकूकधारी और व्यापार सभा के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बामणी गांव की ओर जाने वाले पैदल रास्ते पर वीआईपी दर्शन के लिए कार्यालय बनाया गया है. जिसके चलते गांव की तरफ जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है. गांव के लोगों को इस रास्ते से गुजरने नहीं दिया जा रहा है, आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों ने अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.

वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मंदिर समिति और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया. जिसके चलते तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.प्रदर्शन में शामिल लोगों की मांग है कि वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाए.

इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि पिछले साल किन-किन वीआईपी लोगों ने दर्शन किए, किस माध्यम से किए और इन लोगों को किसने वीआईपी बनाया, ये सभी जानकारी सार्वजनिक की जाए. बता दें, बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पिछले साल वीआईपी कल्चर की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 300 रुपये देकर लोग वीआईपी दर्शन कर सकते हैं.

About Manish Shukla

Check Also

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर की गई विवादित टिप्पणी पर विपक्ष के नेताओं ने हमला बोला, ओवैसी ने – बीजेपी के लोग अब इतने कट्टर हो गए कि अब अदालत को भी धमकी दे रहे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *