Breaking News

Elections 2024: अरविंद केजरीवाल – अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो थोड़े दिन बाद ममता दीदी, स्टालिन साहब, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

Lok Sabha Elections 2024 Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आते ही मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने 11 मई 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कई तरह से घेरने की कोशिश की. उन्होंने एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र का मुद्दा उठाया, तो दूसरी तरफ अमित शाह के पीएम बनने की बात कही.

अरविंद केजरीवाल ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और कई अन्य बीजेपी नेताओं का नाम लेकर इन्हें जबरन रिटायर करने की बात कही. केजरीवाल ने यूपी के सीएम को जल्द सत्ता से हटाने के भी आरोप लगाए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा आरोप बीजेपी सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आए तो कई और विपक्षी नेता जेल जाएंगे. उन्होंने उन नेताओं के नाम भी गिनाए. आइए जानते हैं, केजरीवाल ने किनका लिया नाम.

1. ममता बनर्जी

अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जिन नेताओं को जेल में डालने की बात कही, उनमें पहला नाम ममता बनर्जी का था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच चली आ रही टकराहट किसी से छिपी नहीं है.

2. एमके स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन से जुड़ी हुई है. समय-समय पर वह बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. बीजेपी भी लगातार उन पर आरोप लगाती रहती है.

3. तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव और राबड़ी यादव के बेटे हैं. ईडी कई बार इनसे पूछताछ कर चुकी है. कई मामलों की जांच की जा रही है.

4. पिनाराई विजयन

अरविंद केजरीवाल ने जिन नेताओं के गिरफ्तार होने की आशंका जताई है उनमें केरल के मुख्यमंत्री और सीपीएम के नेता पिनाराई विजयन का भी नाम शामिल है.

5. उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना उद्धव गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे भी बीजेपी के विरोधी हैं. अरविंद केजरीवाल का मानना है कि पीएम तीसरे कार्यकाल में इन्हें भी जेल में डलवा सकते हैं.

About admin

admin

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *