उन्नाव: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 8 मई 2024 को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन जी एस पब्लिसिटी, ब्रदर्स एंटरप्राइजेज, आर बी न्यूज प्राइवेट लिमिटेड, ॐ ड्राइक्लीनर, राणा ग्रुप, बजरंग ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सहयोग से मनीष शुक्ला (रावण) ने किया।
छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती रानी शुक्ला डायरेक्टर आर बी न्यूज, श्री ओम प्रकाश डायरेक्टर आर बी न्यूज, श्रीमती प्रीति गुप्ता, एडवोकेट मो. वली अहमद, एडवोकेट सुनील विश्वकर्मा, श्री शिवम सिंह डायरेक्टर राणा ग्रुप, श्री गोपाल शुक्ला संचालक जी एस पब्लिसिटी, सुषमा सिंह उपस्थित हुए। मनीष शुक्ला ने आए हुए मुख्य अतिथि को माला पहना कर और लड्डू खिला उनका स्वागत किया।
छात्र सम्मान समारोह में जनपद में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहनाकर पुरुष्कार प्रदान करके मिठाई खिलाकर और उपहार स्वरूप कलम देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के छात्रों के नाम –
- कशिश शुक्ला
- विष्णु मिश्रा
- अंजली यादव
- भूमिका गुप्ता
- अमन गौतम
- सौम्या यादव
- आरुषि यादव
- अभिसारिका
- अभिषेक वर्मा
- गौरांग राज सिंह सेंगर
- अमन गुप्ता
- मुस्कान मिश्रा
- अंशु बाजपेई
- दिव्यांशी पाल
- दिव्यशिखा
- मुस्कान मिश्रा
- मुकेश
- लक्ष्मी
- विशाल
सम्मान प्राप्त करने वाले कक्षा 12 के छात्रों के नाम –
- कशिश मिश्रा
- दिव्यांश गुप्ता
- ईशा शर्मा
- प्राची
- अस्मिता गौर
- सत्यम यादव
- आयुष गुप्ता
- शांभवी दीक्षित
- वंशराज मिश्रा
- अभिनव धीमान
- अंकुश विक्रम
- प्रतिभा शर्मा
- इकरा बानो
- वंश गुप्ता
- अनन्या शुक्ला
- आकाश अवस्थी
- प्रशांत बाजपेई
- राजू पाल
- शैलेश वर्मा
- अनिल गौतम
छात्र सम्मान समारोह के उपरांत कार्यालय में आर बी न्यूज की डायरेक्टर श्रीमती रानी शुक्ला और जी एस पब्लिसिटी के संचालक श्री गोपाल शुक्ला की 31वी वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमे पारिवारिक सदस्य गण एवम् आर बी न्यूज व जी एस पब्लिसिटी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बजरंग ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संचालक राज शुक्ला ने कहा यदि को छात्र छात्रा सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता हो तो वह स्टूडेंट यूनिटी ग्रुप में जुड़ कर पढ़ाई कर सकता हैं और साथ ही कहा जो भी छात्र छात्रा आगे की पढ़ाई करना चाहते हो और साथ ही पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हो तो वह उचित सलाह ले सकते हैं।
आर बी न्यूज के चीफ एडिटर मनीष शुक्ला ने कहा जो भी भाई बहन पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं वह 3500/- रुपए की आधिकारिक फीस अदा करके पत्रकार बन अपना भविष्य संवार सकते है। फीस जमा करने पर आपको पार्ट टाइम प्रेस जॉब आईडी कार्ड, रिपोर्टर माइक, बाइक व कार स्टीकर, बैनर आदि सामान मिलेगा, यदि आप किसी भी प्रकार का विज्ञापन सामग्री न्यूज चैनल को प्रोवाइड करते हैं तो आपको 30% कमीशन मिलेगा और यदि आप किसी अदर मेंबर को भी साथ में जोड़ते हैं तो आपको प्रति ज्वाइनिंग 200/- रुपए अतिरिक्त बचत प्राप्त होगी। यदि कोई भी पत्रकार हमारे चैनल का नाम फेमस करने में और प्रतिमाह विज्ञापन टारगेट पूरा करता हैं तो 2 साल के बाद उसे परमानेंट जॉब प्रदान कर ग्रेड 4 सैलरी प्रदान की जाएगी।
तत्पश्चात मनीष शुक्ला (रावण) ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद संबोधित कर कार्यक्रम का समापन किया।