Breaking News

जम्मू कश्मीर: कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवान की जान चली गई और 4 अन्य घायल

जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि 4 मई को भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद सुरनकोट से जर्रान वली गली इलाके में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों के जवान अभियान चलाकर आंतकियों की तलाश कर रहे हैं.

इस हमले में भारतीय वायु सेना के जवान की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि सोमवार देर रात जिला कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन चला रहे हैं.

 

 

एयर फोर्स के वाहनों को बनाया निशाना

दरअसल बीते शनिवार शाम को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में एयरफोर्स के वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में पांच सैनिक घायल हो गए थे, जिसमें से विक्की पहाड़े शहीद हो गए. हमले के बाद से ही सुरनकोट और मेंढर के 20 किलोमीटर क्षेत्र में घेराबंदी की गई है. ड्रोन की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पूरे क्षेत्र के सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों ने घेर रखा है.

दो आतंकवादियों का स्केच जारी

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सेना ने दो आतंकवादियों का स्केच भी जारी किया. इन आतंकियों के बारे में बताने वाले को 20 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

About admin

admin

Check Also

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जन-धन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *