Kanpur:
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मई को होने वाले रोड शो ने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। रोड शो के रूट (गुमटी क्रॉसिंग से संतलाल नगर तिराहा तक) पर पड़ने वाले करीब 250 घरों के मालिकों को पुलिस ने नोटिस देकर चेताया है कि चार मई तक किसी भी रिश्तेदार या बाहरी व्यक्ति को न बुलाएं।
यदि कोई रिश्तेदार घर में रुका है तो उसे रोड शो वाले क्षेत्र से बाहर भेज दें या उसकी सूचना पुलिस को दें।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता करने में जुटी है। इसी कड़ी में सभी होटलों, रैन बसेरों और गेस्ट हाउस में रहने वालों की भी सूची ले ली गई है। चार मई तक किसी नए मेहमान को न ठहराने की अपील की गई है। विषम परिस्थितियों में कोई आ भी जाता है, तो उसकी सूचना खुफिया और स्थानीय थाना पुलिस को देनी होगी।
रोड शो रूट की 26 गलियों को किया जाएगा बंद
प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट फजलगंज और नजीराबाद दो थानों की सीमा में आता है। फजलगंज क्षेत्र की 18 गलियां और रास्ते ऐसे हैं, जो रोड शो वाले मार्ग से आकर मिलते हैं। इन सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया जाएगा। इस क्षेत्र के 150 घरों के मालिकों को नोटिस दिया गया है। इसी तरह नजीराबाद क्षेत्र के आठ रास्तों को बंद किया जाएगा। इस क्षेत्र के करीब 100 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है।
98 ऊंची इमारतों में दूरबीन लेकर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
दोनों थाना क्षेत्रों की 98 ऊंची इमारतों को चिह्नित किया गया है। इनमें दूरबीन और अत्याधुनिक शस्त्र के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 44 इमारतें नजीराबाद और 54 इमारतें फजलगंज क्षेत्र की हैं। रोड शो वाले मार्ग पर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। इन कैमरों की मदद से संतलाल नगर में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम से अफसर नजर रखेंगे। गुरुवार को एसपीजी की टीम ने रूट का जायजा भी लिया।
चार स्तरीय सुरक्षा में रहेंगे मोदी और योगी
प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोड शो में मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे। ये चार स्तरीय सुरक्षा में होंगे। पहले स्तर पर एसपीजी और एनएसजी कमांडो होंगे, जो किसी को भी वीवीआईपी के पास फटकने नहीं देंगे। दूसरे स्तर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ चल रही सुरक्षा और इंटेल के लोग होंगे। तीसरे नंबर पर एटीएस और एसटीएफ के कमांडो होंगे। आखिरी में पीएसी की तैनाती रहेगी।
150 गाड़ियों का किया गया है इंतजाम
मोदी के वाहन के आसपास वही गाड़ियां चल पाएंगी, जिनके लिए पीएमओ से पास मिले हैं। सुरक्षा में लगी चार गाड़ियां दिल्ली से भेजी गई हैं। कुल 150 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। पांच फ्लीट भी बनाई जाएंगी। चार फ्लीट पीएम और एक फ्लीट सीएम की रहेगी। पूरे रूट पर स्थानीय पुलिसकर्मी और दूसरे जिलों से आए पुलिसकर्मी रस्सा लेकर अलर्ट रहेंगे।
टेलीस्कोप गन के साथ तैनात रहेंगे एटीएस के 90 कमांडो
एटीएस के 90 कमांडो टेलीस्कोप गन के साथ कानपुर आ चुके हैं। काली डांगरी में ये एटीएस कमांडो अत्याधुनिक शस्त्रों से तो लैस होंगे ही, साथ ही टेलीस्कोप गन भी लिए होंगे। इन जवानों की ड्यूटी बालकनी या ऊंची इमारतों पर भी लगाई जाएगी। इनके पास दूरबीन और वायरलेस होंगे। जरा सी गड़बड़ी दिखने पर कंट्रोल रूम और दूसरे अधिकारियों को सूचना देंगे।
सुरक्षा में खास
100 डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर), 165 एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर), 15 बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड), छह डॉग स्कवॉड को कानपुर के तमाम होटलों और धर्मशालाओं में ठहराया गया है।
छत और बालकनी में मिली ईंट तो कार्रवाई
तीन से चार मई तक 25 ड्रोन कैमरे लगातार हर घर की छत और बालकनी पर नजर रखेंगे। चेकिंग में अगर किसी के घर की छत या बालकनी में बोतल, ईंट और कोई भी ऐसी वस्तु मिली, जिसे फेंककर मारने से चोट पहुंचाई जा सकती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार को अनवरगंज-कासगंज रूट पर चार घंटे नहीं चलेंगी ट्रेनें
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को जरीब चौकी और गुमटी रेलवे क्रॉसिंग खुली रहें, इसके लिए चार घंटे तक अनवरगंज-कासगंज रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा। इससे लखनऊ-जयपुर, कांलिंदी, छपरा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी। ट्रेनों के समय या रूट में परिवर्तन के संबंध में रेलवे की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो सकती है। प्रधानमंत्री के रोड शो में कोई दिक्कत न आए, इस वजह से पुलिस-प्रशासन ने इस रूट से ट्रेनें न चलाने के संबंध में रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजा है।