Kanpur News:उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृत योजना का समापन समारोह वाई ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर में 30/04/2024 को किया गया।समारोह का शुभारंभ सरस्वती माॅ की अर्चना कर आगे की क्रियाओं को संचालित किया गया।प्राथमिक विद्यालय की प्रशिक्षिका श्री मती प्रभा सेंगर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संस्कृत भाषा की गुणवत्ता एवं महत्व का वर्णन किया। संस्कृत भाषा अद्भुत एवं आध्यात्मिक भाषा है।कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं संस्कृत गीतों को प्रस्तुत किया।शिविर का संचालन श्वेता अग्निहोत्री ने किया।
RB News World Latest News