लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी अपने सुरूर पर है। बीते दिन में इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसी पर आज बात करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष की चुटकी ली। मोहन यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर सपा और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते। बता दें कि कल इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा का दामन थाम लिया। इसकी एक फोटो भी बीजेपी नेता व मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर डाली थी।
