Breaking News

Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान राजभर अपने मंत्री पद की धौंस दिखाते हुए नजर आए…

Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने एक बयान को लेकर विवाद में फंस गए हैं. घोसी में अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान राजभर अपने मंत्री पद की धौंस दिखाते हुए नजर आए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके इस बयान को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की जा सकती है.

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं. राजभर यहां बेटे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान वो जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विभागों की धौंस देते नजर आए. राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनाव आयोग ने बयान को संज्ञान में लिया
ओम प्रकाश राजभर इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ‘आप जान लीजिए की ओम प्रकाश राजभर पंचायती राज विकास मंत्री है. अकलमंद के लिए इशारा ही काफी है और नहीं कहूंगा और दूसरा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड और हज विभाग है ना.. वो बहुत तगड़ा है. 20 फ़ीसद आबादी है. उनमें भी ख़ुशी है.. अपने से कार्यालय जाकर कह रहे हैं कि नेताजी छड़ी पर वोट देंगे. इस दौरान राजभर और उनके समर्थन हंसी के ठहाके भी लगाते दिख रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक सुभासपा नेता के इस वायरल वीडियो को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. माना जा है कि आयोग उनके खिलाफ एक्शन ले सकता है. ओम प्रकाश राजभर को लंबे इंतज़ार के बाद चुनाव से पहले ही योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है. वो पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार वो इनके चलते विवादों में भी आ जाते हैं.

घोसी लोकसभा सीट पर सपा और एनडीए के बीच मुकाबला है. इस सीट से एनडीए की ओर से ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर चुनाव मैदान में है जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां राजीव राय को टिकट दिया है. बसपा ने बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाया है.

About Manish Shukla

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *