Breaking News

सीतापुर: BSP के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सीतापुर में बसपा से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे नेता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की तुलना आंतकवादियों से की

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की तुलना आंतकवादियों से की थी. इस विवादित बयान पर अब यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें, आकाश सीतापुर से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे थे.

बसपा नेता आकाश के साथ कई और प्रत्याशियों और जिला अध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप है. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश सीतापुर में उम्मीदवारों के समर्थन में संबोधित कर रहे थे. आकाश ने रैली में कह दिया था कि जब बीजेपी के लोग वोट मांगने आएं तो उनके लिए जूता, चप्पल और लाठी तैयार रखिएगा, आकाश यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने भाजपा सरकार को आतंकवादी सरकार तक कह डाला.

ताबड़तोड़ रैलियां

इस मामले को लेकर सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बता दें, लोकसभा चुनाव के बीच आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. चुनावी जनसभाओं में और वह सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर बड़ा हमला बोल रहे हैं. उनकी चुनावी सभा के भाषणों को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. हालांकि सीतापुर में आकाश के बोल बिगड़ गए, जिसके कारण उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

एफआईआर पर क्या बोलें आकाश आनंद?

एफआईआर दर्ज होने के बाद आकाश आनंद ने कहा जो लोग डर रहे है वो एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा जो लोग कहते थे कि हम बीजेपी की बी-टीम हैं, हमने दोनों जगह अपने उम्मीदवार उतार कर उनके मुँह पर ताला लगा दिया है. ये उन लोगो को जवाब है हम सभी जगह पर अपने कैंडिडेट देंगे. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रो पर हुई एफआईआर पर आकाश आनंद ने कहा देश के हर कॉलेज विश्वविद्यालयों में दलित छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है. लेकिन ये याद रखना होगा, बाबा साहेब के अनुयायी जाग चुके हैं.

बुआ से कहीं ज्यादा सक्रिय हैं आकाश

बसपा के लिए यह चुनाव महज जीत की जंग ही नहीं, राजनीति में खुद को बचाए रखने की ये बड़ी परीक्षा है. इसके साथ ही मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आकश आनंद के लिए भी ये लोकसभा चुनाव एक बहुत बड़ी चुनौती है. इस लोकसभा चुनाव में साफ देख जा सकता है कि आकाश अपनी बुआ से कहीं ज्यादा सक्रिय हैं. उनके युवा तेवर लोगों को पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी आकाश चर्चा का केंद्र हैं.

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *