Breaking News

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में एक दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को शादी के आठवें दिन ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दहेज के लोभी ससुराव वालों ने एक नवविवाहिता की शादी के महज एक हफ्ते बाद ही गला दबाकर हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने यह आरोप बेटी के ससुराल वालों पर लगाए हैं. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के दूसरे दिन से ही ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. शादी के एक हफ्ते बाद उन्होंने मायकों वालों को कॉल करके बेटी की मौत की जानकारी दी और कहा कि शव ले जाओ. पुलिस ने मायके वालों के आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है. यहां अंबेडकर नगर नई बस्ती के नूरी रोड पर रहने वाले जुम्मन की 21 साल की बेटी चांदनी की शादी बीते 21 अप्रैल को अखलाक नगर के नदीम पुत्र रफीक के साथ हुई थी. चांदनी के भाई ने बताया है कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में खूब दान-दहेज दिया था. इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और नकद की मांग कर रहे थे.

मांग पूरी नहीं कर पाए तो करने लगे प्रताड़ित

मृतक चांदनी के भाई मंसूर ने कहा है कि बाइक और नकद नहीं देने की वजह से ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे. भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने ही उसकी बहन को गला घोंटकर मार डाला है. रविवार सुबह जब उसके पास फोन आया और उसे पता चला कि उसकी बहन की मौत हो गई है तो वह बहन के ससुराल पहुंचा था और देखा कि उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा है. यह देख उनके पोश उड़ गए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और ससुराल वालों के घर के सामने हंगामा काट दिया. नवविवाहिता की हत्या के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि मायके वालों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

About Manish Shukla

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *