Breaking News

Love Dead: बेगूसराय में एक युवक को प्रेम करना पड़ा गया महंगा, दोनों के प्रेम से नाराज पाल चौधरी के परिजनों ने सोए हुए अवस्था मे गौतम कुमार का गला रेत कर हत्या कर दी.

Love Affairs: बेगूसराय में एक युवक को प्रेम करना महंगा पड़ा गया. घटना शनिवार देर रात की है. घटना जिले के छोड़ाही थाना क्षेत्र के सावंत गांव की है. बताया जाता है कि सावंत गांव निवासी चीनी लाल रजक के पुत्र गौतम कुमार का प्रेम उसी गांव के निवासी पाल चौधरी की पुत्री रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ करीब दो वर्षो से चल रहा था. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार दोनों के परिवार वालों के बीच समझौता भी करवाया, लेकिन इसके बाद भी दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया. इसी बात से नाराज गौपाल चौधरी के परिजनों ने सोए हुए अवस्था मे गौतम कुमार का गला रेत कर हत्या कर दी.

कई वर्षो से चल रहा था प्रेम प्रसंग 

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग कई वर्षो से चल रहा था. पहले किसी न किसी बहाने से दोनों कहीं मिल लिया करते थे जिसकी भनक प्रेमिका के घर वालों को लग गई थी. इस मेलजोल का विरोध शुरू हो गया तब दोनों ने फैसला किया रात में मिलेंगे. जब दोनों के परिजन रात में सो जाया करते थे तब दोनों मिलते थे. इसकी भी भनक परिजनों को लग गई थी. अन्य दिनों की तरह ही गौतम कुमार भी घर में सोया था. जिसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुस गए और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद गौतम कुमार का गला रेत कर हत्या कर दी

प्रेमिका के शोर पर जुटे ग्रामीण

प्रेमिका ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक प्रेमी की हत्या हो चुकी थी. लड़की के शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण उठकर घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. वहीं, मृतक के परिजन दूसरे घर पर सोए थे. हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को प्रेमिका ने बताया कि हमदोनों के बीच कई वर्षो से प्रेम चल रहा है और हम उसी के साथ रहना चाहते थे, लेकिन मेरे परिवार वालों को यह पसंद नहीं थी और यह हत्या मेरे परिवार के लोगों ने की है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

छोड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पहुंचे. जानकरी मिली कि गांव के ही युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध कई वर्षो से चल रहा था जिससे परिजन नाराज चल रहे थे. आज फिर दोनों को रात में मिलते देखकर परिजनों ने प्रेमी का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूछताछ के लिए युवती को हिरासत में रखा गया है.

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *