Breaking News

Jobs: 8वीं और 10वीं पास लोगों के लिए एक सुनहरा मौका, नेवल डॉकयार्ड ने 300 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली, आवेदन करने की पूरी डिटेल्स जान लीजिए

इंडियन नेवी ने अप्रेंटिस के लगभग 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें अलग-अलग तरह की नौकरियां शामिल हैं. अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है. इसके बाद इच्छुक आवेदक अप्लाई नहीं कर पाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से ही शुरू हो गए हैं.

फिटर के लिए 50 पद, मैकेनिक के लिए 35 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 26 पद, शिपराईट लड़कियों के लिए 18 पद, वेल्डर के लिए 15 पद, मशीनिस्ट के लिए 13 पद, एमएमटीएम के लिए 13 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसके साथ ही पाइप फिटर के लिए 13 पद, पेंटर के 9 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 7 पद, शीट मेटल वर्कर के लिए 3 पद , टेलर (जी) के लिए 3 पद , पैटर्न मेकर के लिए 2 पद और फॉउन्ड्रीमैन के लिए एक पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इनके अलावा भी और कई पदों पर कई वैकेंसी हैं.

इतनी सैलरी मिलेगी

इन नौकरियों में अप्लाई करने के लिए गैर आईटीआई ट्रेड के लिए 8वीं पास और फोर्जर हीट ट्रीटर के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. सिलेक्शन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. फाइनल सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 7700 से 8050 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे.

कितनी उम्र होनी चाहिए?

बात अगर उम्र सीमा की करें तो आवेदक की उम्र 14 साल से 18 साल तक होनी चाहिए. इसके साथ भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 150 सेमी और 45 किलो से कम वजन नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी का सीना फुलाने के बाद 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा आंखों की रोशनी 6/6 से 6/9 होनी चाहिए.

 

About admin

admin

Check Also

भारत की सर्वोच्च अदालत यानी कि सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुना कहा दृष्टिहीन लोग भी जज बन सकते हैं, जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा है।

भारत की सर्वोच्च अदालत यानी कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *