आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगी. एसएससी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित कर दिया जाएगा. एग्जाम 18 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त हुआ था. परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा.
कितने शिफ्ट में हुई थी परीक्षा?
आंध्र प्रदेश बोर्ड एसएससी परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 9.30 से 11.30 बजे तक किया गया था. परीक्षा में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
कब हुई थी परीक्षा?
आंध्र प्रदेश SSC बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 18 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक हुआ था. आज 22 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होगा. बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे. 12वीं का रिजल्ट पहले ही आयोजित किया जा चुका है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे नतीजे
आज 22 अप्रैल को आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी होगा. परिणाम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. रिजल्ट 11 बजे आएगा. अपना एडमिट कार्ड लेकर तैयार हो जाइए.
इन साइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट
आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज 22 अप्रैल को जारी होगा. आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट results.bse.ap.gov.in और bse.ap.gov.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट 11 बजे घोषित होंगे.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
आज 22 अप्रैल को आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 11 बजे घोषित होने जा रहा है. आप आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. आप इस तरह अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर SSC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के तीन ऑप्शन
आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 11 बजे घोषित किया जाना है. कुछ ही घंटों का समय बाकी है. इससे पहले जान लीजिए. वो तीन ऑप्शन जिससे आप रिजल्ट चेक सकते हैं. पहला- आधिकारिक साइट्स, दूसरा- मोबाइल SMS, तीसरा- डिजिलॉकर.
रिज्लट का समय
10वीं कक्षा का रिजल्ट आज 22 अप्रैल को 11 बजे घोषित होगा. इससे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. अब करीब 6 लाख स्टूडेंट अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिनका ये इंतजार आज खत्म होने जा रहा है.