Breaking News

Israel hamas war: गाजा के दक्षिणी शहर रफा में रातभर किये गये इजराइली हमले से 18 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत

गाजा के दक्षिणी शहर रफा में रातभर किये गये इजराइली हमले से 18 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इजराइल ने रफा शहर पर लगातार हवाई हमले किए. गाजा की 23 लाख की आबादी में से आधे से ज्यादा लोगों ने कहीं और रहने के लिए शरण मांगी है. अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने शनिवार को 26 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी. इसमें गाजा के लिए लगभग नौ अरब अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता शामिल है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ”आगामी दिनों में हम हमास पर राजनीतिक और सैन्य दबाव बढ़ाएंगे क्योंकि अपने बंधकों को वापस लाने और जीत हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है. हम जल्द ही हमास पर और भी जबरदस्त हमला करेंगे” हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई भी विस्तृत जानकारी नहीं दी.

अस्पताल ने जारी किए आंकड़े

एक अस्पताल के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया हमले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी समेत तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. अस्पताल के अनुसार महिला गर्भवती थी. हालांकि डॉक्टर बच्चे को बचाने में सफल रहें. अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार दूसरे हमले में एक ही परिवार के 17 बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई. एक रात पहले रफा में हवाई हमले में छह बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई.

वेस्ट बैंक में बढ़ा तनाव

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के आंकड़ो पर नजर डालें तो इजराइल-हमास युद्ध में 34 हजार से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं. मंत्रालय अपनी गिनती में लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता है, लेकिन कहता है कि कम से कम दो-तिहाई बच्चें और महिलाएं हैं. बता दें, इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी तनाव बढ़ गया है.

हेब्रोन शहर में हमला

सेना का कहना है कि रविवार तड़के दक्षिणी वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर के निकट एक जांच चौकी पर चाकू और बंदूक से हमला किया गया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मारे गए दोनों लोग एक ही परिवार से 18 और 19 साल के थे. दक्षिणी इजराइल में एक जबरदस्त हमले के बाद गाजा में सात अक्टूबर को युद्ध शुरू हुआ था. इसमें हमास और अन्य आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था. मृतकों में ज्यादातर नागरिक थे और लगभग 250 बंधकों का अपहरण कर लिया गया था.

About admin

admin

Check Also

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई

काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *