उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक युवती के शादी के एक दिन पहले फरार होने का मामला सामने आया है। युवती की आज गुरुवार को बारात आने वाली थी, उससे पहले ही वो रात के अंधेरे में परिवार को चकमा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती अपने साथ परिवार की ओर से शादी में दी जाने वाली ज्वेलरी भी लेकर भाग निकली। सुबह जब परिजनों की आंख खुली, तो युवती घर से गायब थी। मामला कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद इलाके का है।
