Breaking News

उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में घटी. घटना के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में अनीस खान को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह इस समय जेल में बंद हैं. आज ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी BSP ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. श्रीकला सिंह रेड्डी के BSP उम्मीदवार घोषित होने के कुछ ही घंटों के भीतर ही धनंजय सिंह के निजी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे अनीस खान

दरअसल, मृतक अनीस खान पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे. अनीस पूर्व में धनजंय की सुरक्षा में तैनात थे. मंगलवार रात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव ने अज्ञात बदमाशों ने अनीस पर फायर कर दिया. फायरिंग की आवाज सुन जब गांव वाले मौके पहुंचे तो देखा कि अनीस जमीन पर पड़े थे. गांव वालों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अनीस को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया.

SP डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल

वहीं घटना के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वहीं दूसरी तरफ अनीस खान की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही धनंजय सिंह के समर्थकों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया.

About admin

admin

Check Also

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *