Breaking News

मैनपुरी: वर्तमान मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव आज मैनपुरी से भरेंगी अपना नामांकन, अखिलेश यादव के साथ तमाम नेता होंगे शामिल

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं देश में सरगर्मी तेज होती जा रही है. हर तरफ चुनाव प्रचार का शोर सुनाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है यही वजह है कि सभी पार्टियां चुन चुनकर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद डिंपल एक बार फिर से यहां से ताल ठोकने के लिए तैयार हैं.

डिंपल यादव मंगलवार 16 अप्रैल को मैनपुरी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस दौरान उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि डिंपल के नामांकन में भारी भीड़ जुटने जा रही है. पूरे उत्तर प्रदेश से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मैनपुरी पहुंचेंगे. खबर है कि यहां एक मेगा शो का भी आयोजन किया जाएगा.

मुलायम सिंह यादव का गढ़ माना जाता है मैनपुरी

मैनपुरी मुलायम सिंह यादव परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. वर्तमान में डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं. मैनपुरी सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. यही वजह है कि इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. डिंपल के नामांकन के कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसे एक तरह से पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते हैं. ताकि बीजेपी और बीएसपी जैसी विरोधी पार्टियों को चुनौती दी जा सके.

2022 में डिंपल ने जीता था उपचुनाव

डिंपल यादव ने 2022 में मैनपुरी में हुआ लोकसभा उपचुनाव जीता था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हराया था. सपा का किला मानी जाने वाली मैनपुरी सीट पार्टी के संस्थापक और डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव के पास थी. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद यहां हुए उपचुनाव में डिंपल को जनता का भारी समर्थन मिला था.

जयवीर सिंह,गुलशन शाक्य से डिंपल का मुकाबला

2024 के चुनाव में मैनपुरी से बीजेपी ने जयवीर सिंह को टिकट दिया है जो सूबे की योगी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं. इसके साथ ही जयवीर सिंह मैनपुरी सदर से मौजूदा विधायक हैं. बीते सोमवार को ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बीएसपी ने इस सीट से गुलशन शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी मैनपुरी का मुकाबला डिंपल यादव, जयवीर सिंह और गुलशन शाक्य के बीच होने जा रहा है. ऐसे में देखना है कि इस सीट पर जीत का परचम कौन फहराता है. क्या डिंपल अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहेंगी.

About admin

admin

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *