Breaking News

यूपी: जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला होंगी BSP की प्रत्याशी, धनंजय जेल में हैं, इसलिए अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा

जौनपुर: यूपी के जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला यहां से BSP की प्रत्याशी होंगी। BSP कल इस बात का आधिकारिक ऐलान करेगी। बता दें कि धनंजय सिंह इस समय जेल में बंद हैं।

धनंजय को हो चुकी है सजा

जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी और 50 हज़ार जुर्माना लगाया था। धनंजय सिंह की गिनती बाहुबली नेताओं में होती है। वे लोकसभा चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे थे। लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें अपहरण और रंगदारी के मामले में दोषी ठहरा दिया था और उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी।

10 मई 2020 को दर्ज हुआ था मामला

दरअसल, धनंजय सिंह के खिलाफ यह मामला 10 मई 2020 को दर्ज हुआ था। जौनपुर के लाइन बाजार थाने में मुजफ्फरनगर के रहने वाले और नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने दर्ज कराया था। धनंजय सिंह के खिलाफ अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था।

आरोपों के मुताबिक धनंजय सिंह के दो साथी संतोष और विक्रम वादी का अपहण करके पूर्व सांसद (धनंजय सिंह) के आवास पर लेकर गए। धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए कम क्वालिटी वाले सामानों की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया।

प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया कि धनंजय सिंह की बात नहीं मानने पर धमकी दी गई और रंगदारी मांगी गई। इसी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी और बाद में जमानत पर जेल से बाहर आए थे। लेकिन इस बीच एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देकर सात साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगा दिया।

About admin

admin

Check Also

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *