Breaking News

ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है- पीएम मोदी

PM Modi:अब रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आ रहे जम्मू कश्मीर पीएम ने कहा, ‘जम्मू हो या कश्मीर अब यहां रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं। ये सपना यहां की अनेक पीढ़ियों ने देखा है और मैं आपको गारंटी देता हूं कि – आपका सपना, मोदी का संकल्प है।

आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर पल आपके नाम, देश के नाम रहेगा।’

 

राम मंदिर चुनाव का मुद्दा न था, न होगा

पीएम ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर भारत और स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा। इस संकल्प को लेकर जम्मू कश्मीर को आगे बढ़ाना है। कहा कि कांग्रेस राम मंदिर से कितनी नफरत करती है। वह कहती है कि राम मंदिर बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राम मंदिर कभी चुनाव का मुद्दा नहीं था।

 

पीएम ने कहा, ‘ बारिश में राम लल्ला का टैंट टपकता रहता था। राम लल्ला के भक्त अदालतों के चक्कर काटते रहते थे। यह करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट थी जो राम लल्ला में विश्ववास रखते हैं।’

 

‘लोग तीन बातें कभी भूल नहीं सकते। 500 वर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। अदालत के निर्णय से यह काम हुआ है। यह भव्य राम मंदिर सरकारी खजाने से नहीं। देश के नागरिकों के दान से बना है।’

 

‘जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, राज्य का दर्जा भी मिलेगा वापस’

पीएम मोदी ने कहा, ‘वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। जम्मू कश्मीर में खुलकर निवेश होगा और यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।’

 

‘अब स्कूल जलाए नहीं जाते, बल्कि सजाए जाते हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कश्मीर में स्कूल जलाए जाते थे, लेकिन अब स्कूल सजाए जाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। उधमपुर में आशीर्वाद देने आए मेरे परिवारजनों को मोदी की गारंटी है कि अगले पांच वर्षों में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

 

मोदी ने कहा कि आज पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है। पहले तक जम्मू कश्मीर के गांवों में बिजली-पानी और सड़क नहीं तक नहीं थे। आज गांव- गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। जम्मू कश्मीर के 75 प्रतिशत से ज्यादा घरों को पाइप लाइन से पानी की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं यह डिजिटल का जमाना है। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल टावर दूरदराज के पहाड़ों में भी लगाने का तेज अभियान चल रहा है।

 

ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। और सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है।’

 

आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा- पीएम

‘तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। इसलिए आज जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है – फिर एक बार मोदी सरकार।’

 

’10 साल में सबसे बड़ी बात जम्मू कश्मीर का मन बदला है’

10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही। लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू कश्मीर का मन बदला है।

निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। इतना विकास यहां हुआ है, चारो तरफ विकास हो रहा है। 10 सालों में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर घेरा बहुत कसा है। अब आने 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।

 

370 की दीवार गिरा दी, उसके मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 की दीवार को उन्होंने गिरा दिया है। इतना ही नहीं उसके मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया है। मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उन्होंने 370 को लेकर कांग्रेस को चुनौती भी दी। पीएम ने कहा कि 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया गया था। अब यह भ्रम टूट गया है।

 

मोदी ने कहा, ‘अब देखिए यहां उनकी नहीं चली, जम्मू-कश्मीर के लोग उनको पहचान गए। ये कहते हैं 370 से हटने का कोई लाभ नहीं हुआ। 370 हटने से क्या लाभ हुआ है, ये यहां की बहन-बेटियों से पूछे। अब यहां हर किसी को संविधान में मिले अधिकार मिलने लगे हैं। अब हमारे सेना के जवानों के परिवारों को भी चिंता नहीं होती कि घाटी में पत्थरबाजी हो रही है। अब घाटी के लोग भी चैन से सोते हैं, क्योंकि उनका गलत संगत में नहीं जा रहा है। अब यहां एम्स बन रहे हैं, विश्व स्तरीय सड़कें, आईआईटी बन रहे हैं, आईआईएम बन रहे हैं। आधुनिक टनल बन रहे हैं।’

 

पीएम मोदी ने उधमपुर में अपना संबोधन शुरू किया

पीएम ने कहा, ‘मैं उधमपुर पिछले कई दशकों से आ रहा हूं। जम्मू-कश्मीर की धरती पर मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से चल रहा है। मुझे याद है 1992 में एकता यात्रा के दौरान यहां आपने भव्य स्वागत और सम्मान किया था। आप भी जानते हैं कि तब हमारा मिशन लाल चौक पर तिरंगा फहराने का था, तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था

 

‘2014 में आपको गारंटी दी थी। जम्मू कश्मीर ने जो कुछ सहा है उससे मुक्ति दिलाऊंगा। आज के आशीर्वाद से मोदी ने वो गांरटी पूरी कर दी है। दशक के बाद यह पहला चुनाव है। जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी यह चुनाव के मुद्दे ही नहीं है।’

 

रविंद्र रैना बोले- पहले उधमपुर में दोपहर 3 बजे सड़क बंद हो जाती थी, अब रात के 3 बजे भी खुली

पीएम मोदी की जनसभा में स्वागत भाषण देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘पहले उधमपुर में दोपहर तीन बजे के बाद ही श्रीनगर को जाने वाली सड़क बंद कर दी जाती थी। अब रात के तीन बजे तक भी यह सड़क मार्ग खुला रहता है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी के कार्यकाल में सड़क, स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी की सुविधा लोगों को मिल रही है।

 

रैना ने कहा- ‘पहले पहाड़ों से गुजरना मुश्किल होता था। लेकिन, आज पहाड़ों के बीच से रेल गुजर रही है। गरीब किसानों को छह-छह हजार, गरीब लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी रेल मार्ग से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

 

उधमपुर पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पीएम को डोगरी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। मंच पर पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंविद्र रैना, उधमपुर से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सासंद गुलाम अली खटाना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं।

 

उधमपुर शहर में यातायात डायवर्ट

पीएम रैल को देखते हुए श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले यातायात को जखानी चौक से मोड़ा गया है। वहीं, फ्लैटा से जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को मोड़ा गया है।

 

पीएम की रैली में पहुंचे हजारों लोग, भाजपा के समर्थन में गूंजे नारे

प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं। पंडाल करीब-करीब भर चुका है। भाजपा और पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारे लग रहे हैं। इससे भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

 

पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंच रहे लोग

 

उधमपुर में पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। उधमपुर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व सुरक्षाबलों की तरफ से जांच के बाद ही लोगों को रैली स्थल पर जाने दिया जा रहा है। रैली स्थल भाजपा के झंडो के रंग में रंगा हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी और डॉ. जितेंद्र सिंह के बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए गए हैं।

 

 

50 कनाल जमीन पर बना है वाटर व फायर प्रूफ पंडाल

प्रधानमंत्री की रैली के लिए 50 कनाल जमीन में वाटर व फायर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। इसमें 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। रैली स्थल एसपीजी की घेराबंदी में है।

अपने साथ बैग, टिफन, पानी की बोतल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, नुकीली व धूम्रपान से जुड़ी वस्तु आदि सामग्री साथ लेने के अनुमति नहीं होगी। आपत्तिजनक झंडों पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोगों को मोबाइल साइलेंट मोड या स्विच ऑफ रखने की सलाह दी गई है।

वाहनों की पार्किंग के लिए सिविल एवं ट्रैफिक प्रशासन ने कुछ मीटर की दूरी पर विशेष व्यवस्था की है। रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को रैली स्थल तक वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

सभी को रैली शुरू होने से पहले पंडाल में अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी लाने को कहा गया है।

पीएम मोदी की रैली के चलते इलाके में ड्रोन सहित हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी सिक्योरिटी जम्मू ने भी रूट प्लान समेत अन्य एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी सिक्योरिटी शमशीर हुसैन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को उधमपुर की ओर से बट्टल वालियां चौक से रैली स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति होगी।

 

 

 

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को छह साल बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *