उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती की हत्या कर दी गई थी.अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता और चचेरे मामा ने ही मिलकर अंजाम दिया. यहीं नहीं, पुलिस को भी गुमराह करते रहे. युवती की हत्या कर पिता ने अपने दामाद समेत उसके ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
आरोपियों ने युवती की हत्या कर उसके हाथ-पैर बांध कर शव को बोरी में बंद कर सड़क के किनारे फेंक दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इसके बाद अब मामले का खुलासा हुआ है.
सड़क के किनारे बोरे में मिला था शव
दरअसल, भैरमपुर में सुरसा थाना क्षेत्र निवासी सुनैना का शव सड़क के किनारे 29 मार्च की रात में एक बोरे में बंधा हुआ मिला था. मृतक महिला के पिता ज्ञानेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर महिला के पति आकाश समेत ससुर चचिया ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया….
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसपी केशव चंद गोस्वामी ने टीम गठित की थी. वहीं मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मृतक महिला के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की उसको शक था कि उसकी बेटी के चाल चलन ठीक नही थे, जिसके चलते पिता ज्ञानेंद्र ने अपने चचेरे साले राम गोपाल के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. खुद पर इल्जाम न आये और बेटी के ससुरालियों को भी जेल हो जाये, इसके लिए उन पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि बाप ही अपनी बेटी का हत्यारा बन जाएा.