उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां जिले के हथिगवां क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिसमें एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
