Breaking News

छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में एक इंडस्ट्री के कर्मचारियों से भरी बस लाल मुरम की खदान में गिर गई, हादसे में 14 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बस मजदूरों को लेकर निकली थी जो कि देर शाम एक लाल मुरम की खदान में गिर गई. हादसे के वक्त बस के अंदर 30 से अधिक लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक बस के खाई में गिरने की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं बाकी 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव में करीब मुरम की खदान बनी हुई है. वहीं कुम्हारी क्षेत्र में बने केडिया डिस्टिलरीज की यह बस थी जो कि इसी इंडस्ट्री के मजदूरों को लेकर जा रही थी. इस बस में इंडस्ट्री के 30 कर्मचारी सवार थे. जब यह बस खपरी गांव के पास से गुजर रही थी उसी दौरान बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. देखते ही देखते बस 40 फीट नीचे खदान में जा गिरी. बस के खदान में गिरने के बाद तुरंत स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े.

40 फीट गहरी खाई

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आनन-फानन में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 40 फीट नीचे गिरी बसे से लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर कई एंबुलेंस और स्थानीय लोग पहुंच गए. सभी ने एक एक करके सभी घायलों और शवों को बस के अंदर से निकाला. घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया

पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा मंगलवार रात करीब 8.30 का है. फिलहाल घायलों को व्यवस्थित इलाज की व्यवस्था कराई गई है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी घायलों का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. खदान से बस निकालने की कोशिश की जा रही है. जिस खदान में बस गिरी है वह मुख्य रोड के किनारे से ही बनी हुई है जिसकी गहराई 40 फीट से ज्यादा बताई जा रही है.

PM मोदी ने बस हादसे पर जताया दुख

वहीं बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया. पीएम मोदी ने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा कि, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ‘X’ पर लिखा कि, “दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 14 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

About admin

admin

Check Also

बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का पटना के आरोग्य अस्पताल में 2 अप्रैल की देर रात निधन, 27 मार्च को हार्ट अटैक आया था

Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *