Breaking News

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने हीरपोरा में दिल्ली निवासी परमजीत सिंह टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. यहां हीरपोरा में आतंकियों ने एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो दिल्ली का रहने वाला है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों की तलाश में इलाके में ऑपरेशन चला रही है.

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने सोमवार शाम हीरपोरा में गैर-स्थानीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्तपाल पहुंचाने के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

घायल की पहचान दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है. एक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

बीते दिनों बारामुला के उड़ी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. इस दौरान एलओसी पर शतर्क सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. इससे पहले 2 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था.

इस दौरान तीन दहशतगर्दों को अरेस्ट किया था. इनकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के गुलशन नाज, इम्तियाज अहमद और आबिद शाह के रूप में हुई थी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने सोपोर में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

इनकी पहचान फैसल अहमद काचरू, आकिब मेहराज काना और आदिल अकबर गोजरी के रूप में हुई. इनके कब्जे से एक पिस्टल, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी. साथ ही सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने मेंढर उप-मंडल में तवी और ऊपरी गुरसाई के जंगल एरिया में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *