जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. यहां हीरपोरा में आतंकियों ने एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो दिल्ली का रहने वाला है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों की तलाश में इलाके में ऑपरेशन चला रही है.
सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने सोमवार शाम हीरपोरा में गैर-स्थानीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्तपाल पहुंचाने के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
घायल की पहचान दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है. एक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
इस दौरान तीन दहशतगर्दों को अरेस्ट किया था. इनकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के गुलशन नाज, इम्तियाज अहमद और आबिद शाह के रूप में हुई थी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने सोपोर में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.
इनकी पहचान फैसल अहमद काचरू, आकिब मेहराज काना और आदिल अकबर गोजरी के रूप में हुई. इनके कब्जे से एक पिस्टल, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी. साथ ही सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने मेंढर उप-मंडल में तवी और ऊपरी गुरसाई के जंगल एरिया में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था.