UP BOARD RESULT 2024:-देशभर के अलग-अलग राज्यों में 10वीं और 12वीं के बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसके बाद अब वह सभी लोग अपने-अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। हाल ही में बिहार बोर्ड के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए गए थे।
इसी बीच अब यूपी बोर्ड के रिजल्ट डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कल भी परिणाम जारी हो सकता है।
दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो गई थी और कॉफी चेकिंग का काम भी 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। ऐसे में अब सभी छात्रों को अपने-अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब जानकारी सामने आई है कि बोर्ड कभी भी परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है।
50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, जिसे आप तौर पर यूपी बोर्ड (UP Board) के नाम से जाना जाता है। इस साल इस बोर्ड से 50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम्स दिए हैं। जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है। वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि परिणाम के घोषणा के बाद रिजल्ट कैसे देख सकते हैं।
स्टेप बाय स्टेप देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट (How To Check UP Board Result 2024)
- यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले UP Board की आधिकारिकय वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक को ओपन करने का आप्शन मिलेगा।
- अब उसपर क्लिक करके अपना रोल नंबर और स्कियोरटी कोड यानी पासवर्ड डालना होगा।
- बस फिर आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी। जिसके बाद आप इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।