तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में बुधवार को जंगली हाथी ने एक किसान को कुचलकर मार डाला। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में घुसे झुंड से अलग हुए हाथी ने तेलंगाना में प्रवेश कर कौथला मंडल के बुरेपल्ले गांव में अपने खेत में काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया। 45 वर्षीय किसान अल्लूरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में हाथी की मौजूदगी से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
