Durg News Today: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार (1 अप्रैल) देर शाम एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से लपटों को देखा जा सकता था. आग की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए.
मौके से किसी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
दरअसल, दुर्ग ऑयल पेंट फैक्ट्री में सोमवार देर शाम आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन में स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अग्निशम विभाग की टीम ने दमकल की कई गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही. फैक्ट्री में आग की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस हादसे में किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है.
टैंकर आगे पीछे करने से लगी आग
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुर्ग एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि क्षेत्र के इस ऑयल पेंट फैक्ट्री में एक टैंकर सामान लेकर आया था. किसी विषय विशेष कारण से टैंकर को आगे पीछे किया जा रहा था, इसी दौरान पहले टैंकर में आग लग गई, फिर धीर- धीरे आग का दायरा बढ़ने लगा. उन्होंने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची.
फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक
दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री के अंदर से सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए. इस हादसे में फैक्ट्री में रखा काफी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया है.
एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि ऑयल पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के अंदर होने की सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए निश्चित रुप से कहा जा सकता है कि इसमें काफी माल का नुकसान हुआ है.