Haryana Crime : यमुनानगर में देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के पास खेतों में जली हुई हालात में एक युवक का शव मिला था. ब्लाइंड मर्डर के इस केस में पुलिस ने 24 मार्च को बड़ा खुलासा किया है.
मरने वाले शख्स की पत्नी कोमल और उसकी सहेली सोनम ने अजय को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 21 मार्च को चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के सामने मैदान में हत्या कर अजय का शव फेंका गया था. जांच की गई तो मृतक अजय की पत्नी कोमल और कोमल की सहेली सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टर माइंड निकली. इसमें कोमल के प्रेमी अमित ने साथ दिया. वह फिलहाल फरार है. तीनों ने मिलकर अजय की हत्या की और उसके शव को खुर्दबुर्द कर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया.
एसएचओ नरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि मृतक की गर्दन आधी कटी हुई थी. उसके पेट पर भी ब्लेड से निशान बने हुए थे. मृतक की बाजू पर कोमल और अजय कुमार लिखा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी व काल डिटेल खंगाली. पूछताछ में सामने आया कि अजय और कोमल गोल्डनपुरी में रहते थे.
20 मार्च को बनाई मर्डर की प्लानिंग
कुछ समय से अजय उसे छोड़कर बिहार चला गया था. इस दौरान कोमल अमित कुमार के संपर्क में आ गई. कोमल के साथ उसकी एक सहेली सोनम भी रहती थी. इस बीच, अजय दोबारा उसके पास आ गया और उसे अपने साथ बिहार लेकर जाने का दबाव बनाने लगा. जिस पर कोमल ने अपनी सहेली सोनम व अमित को इस बारे में बताया तो उन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. 20 मार्च की रात को अजय की हत्या कर दी गई और इसके बाद शव को ई-रिक्शा में डालकर मैदान में फेंक दिया गया.
पहचान मिटाने के लिए अजय के शव को जलाया
पहचान मिटाने के लिए अजय के शव को जलाया भी गया, लेकिन अजय की बाजू पर लिखे कोमल नाम से पुलिस को लीड मिली. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी नरेंद्र राणा ने बताया की पुलिस ने कातिल पत्नी और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है और अधिकारी दावा कर रहे हैं कि फरार अमित को भी बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा.
RB News World Latest News