Breaking News

Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी, क्या ईडी को मिलेगी केजरीवाल की रिमांड?

जांच एजेंसी जब बुलाए तब पहुंचना चाहिए- रॉबर्ट वाड्रा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जितनी बार बुलाए, उतनी बार पहुंचना चाहिए. अगर गलत नहीं है कुछ तो सुख शांति से घर पहुंच जाएंगे. लेकिन इस मामले में पॉलिटिकल एंगल है.

कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

कोर्ट ने ईडी और केजरीवाल दोनों पक्षों को सुनकर रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट थोड़ी देर में केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुनाएगा. ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है.

घोटाला और धोखाधड़ी के पुख्ता सबूत- ईडी

ईडी ने कोर्ट में कहा, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि घोटाला और धोखाधड़ी हुई है. गोवा चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया गया. अभियोजन मामले का परीक्षण किया गया है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी चीजों को परखा और मनीष सिसौदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया. जांच में कई परत हैं हमें इस मामले में तह तक जाना है.

मनी ट्रेल की रिकवरी के लिए केजरीवाल की रिमांड जरूरी- ई़डी

ईडी ने कहा, इस मामले में भारी संख्या इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को नष्ट करने का इतिहास है. बड़ी संख्या में फोन नष्ट हो गए हैं. इसके बावजूद ईडी ने शानदार जांच की है. ED ने कहा की केजरीवाल को कंफ्रंट करवाना है, मनी ट्रेल की रिकवरी करनी है, यह रिमांड देने के लिए फिट केस है.

ASG राजू ने कहा- सरकारी गवाह के बयान खारिज नहीं कर सकते

केजरीवाल के वकील ने कहा, जब वह कहते हैं कि उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड चाहिए. इसका मतलब है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसका मतलब है कि वह पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुके हैं कि मैं अपराध का दोषी हूं. इस पर ASG राजू ने कहा, सरकारी गवाह के बयान को खारिज नहीं किया जा सकता, ये बयान 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने होते हैं.

गिरफ्तारी के लिए आचार संहिता का इंतजार क्यों?

केजरीवाल के वकील ने कहा, ED का दावा है कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ सारी सामग्री थी, तो फिर आपने आचार संहिता लागू होने तक इंतजार क्यों किया? क्या आप इसका इंतजार कर रहे थे? चुनाव में भाग लेना एक राजनेता का अधिकार है. केजरीवाल के तरफ से तीन वकीलों के पेश होने पर ईडी ने विरोध जताया. विक्रम चौधरी ने कहा, रिमांड की शुरुआती लाइन ही ईडी की दलील पर सवाल खड़ा करती है. आप प्रमुख या मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें नहीं बुलाया जा रहा था. अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है इससे ईडी की जल्दबाजी पता चल रही है. ईडी के रिमांड पेपर में इनकी जल्दबाजी दिख रही है. जबकि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल को लेकर कोई सीधा सबूत नहीं है.

समन की वैधानिकता पर बात नहीं की जा सकती- ED

ईडी के वकील ने केजरीवाल के वकील की उस दलील का विरोध किया, जिसमें वो समन की वैधानिकता पर बात कर रहे हैं. ईडी के वकील ने कहा रिमांड के मामले में समन की वैधानिकता पर बात नहीं की जा सकती है.

केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास सीधा सबूत नहीं- सिंघवी

सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास सीधा सबूत नहीं है. सिंघवी की दलीलें खत्म हो गई हैं. अब केजरीवाल के पक्ष में विक्रम चौधरी दलीलें रखेंगे.

ED की कार्रवाई पर सिंघवी ने उठाए सवाल

सिंघवी ने कहा कि कल दिल्ली HC में ED ने कहा कि हम केजरीवाल को उनकी निजी हैसियत से बुला रहे हैं. आज पार्टी को कंपनी आदि के रूप में संदर्भित करते हुए बहुत सारी सामग्री कोर्ट में पेश कर दी गई. केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब दिल्ली हाई कोर्ट में समन को चुनौती दी गई तो ED ने समय मांगा और अगले दिन केजरीवाल ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा तो उन्होंने जवाब देने के लिए समय मांगा और उसके कुछ ही देर बाद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंच गए.

ED गवाहों की जमानत अर्जी का विरोध नहीं करती- सिंघवी

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, जो लोग सरकारी गवाह बन जाते हैं, अगले ही दिन उनकी पीठ में दर्द हो जाता है. तब ईडी उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं करती. मनमाफिक बयान दिलाने के एवज में गवाहों को जमानत दिलवा देना ईडी का अब नया काम बन गया.

मेरा जीवन देश के लिए समर्पित- केजरीवाल

कोर्ट जाते वक्त दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मैं चाहें जिंदा रहूं या बाहर रहूं देश के लिए काम करूंगा.

 बिना किसी कारण गिरफ्तारी नहीं की जा सकती- सिंघवी

अभिषेक सिंघवी ने कहा, आप मुझे बिना किसी कारण के गिरफ्तार नहीं कर सकते है. पीएमएलए अभी भी भारत का अधिनियम है, किसी अन्य देश का नहीं है. जांच में शामिल अब तक 50 फीसदी लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया. वहीं 82 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के साथ किसी डीलिंग का जिक्र नहीं किया.

चुनाव नजदीक, इसका असर लोकतंत्र पर पड़ेगा- सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, सभी बड़े नेता जेल में हैं. चुनाव नजदीक हैं. इससे संविधान की मूल संरचना प्रभावित होती है. इसका असर लोकतंत्र पर पड़ता है. लोकतंत्र में समान अवसर होने चाहिए.  केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं है. ED का अब नया तरीका है. पहले  गिरफ्तार करो, फिर उनको सरकारी गवाह बनाकर मनमाफिक बयान हासिल करो, एसकी एवज मैं उन्हें जमानत मिल जाती है.

पहली बार मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया- सिंघवी

केजरीवाल की ओर से पेश वकील सिंघवी ने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी पार्टी के पहले चार नेताओं को गिरफ्तार किया गया. ऐसा लगता है जैसे पहला वोट डालने से पहले ही आपको नतीजे पता चल गए हों.

सिंघवी ने कहा, संपूर्ण रिमांड आवेदन गिरफ्तारी नोट की कॉपी है. मार्च 2024 में केजरीवाल को गिरफ्तार करने का प्रदर्शन क्या है? मैं समझता हूं कि आपको तत्काल प्रकृति की किसी चीज की आवश्यकता है. सिंधवी ने कहा कि गिरफ्तारी का आधार क्या है? गवाहों के बयान? राजू का बयान दर्ज है कि हमें केजरीवाल की हिरासत की जरूरत नहीं है. गवाह सबसे बदकिस्मत दोस्त हो सकता है, जिसने अपनी आजादी के लिए सौदा किया हो. यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक पार्टी के टॉप नेताओं की गिरफ्तारी हुई है और सिटिंग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई हो. ईडी द्वारा लगातार वही 3-4 नाम उछाले जा रहे हैं. सभी मामलों में पैटर्न बिल्कुल एक जैसा है.

रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती- केजरीवाल के वकील

अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की कस्टडी का विरोध किया. उन्होंने कहा, रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती, इसके लिए कोर्ट को संतुष्ट करना पड़ता है. गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास गिरफ्तार करने की अनिवार्यता है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू की

ईडी की दलील पूरी हो चुकी है. अब अरविंद केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू की. वह ईडी की तरफ से मांगी जा रही केजरीवाल की रिमांड के खिलाफ दलीलें देंगे.

केजरीवाल ने की ED के समन की अवहेलना

ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर ईडी की तरफ से भेजे गए समन की अवहेना की. ईडी ने नौ बार केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया.

हवाला के जरिए गोवा भेजा गया पैसा- ईडी के वकील

ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि ये अपराध सिर्फ 100 करोड़ रुपये का नहीं है. 45 करोड़ रुपये के हवाला का पता चला. इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था, न केवल बयान बल्कि सीडीआर से भी इसकी पुष्टि होती है. उन्होंने कहा कि हमने मनी ट्रेल की भी जांच की है. गोवा में पैसा 4 रास्तों से आता था. कृपया भारी मात्रा में नकदी के आदान-प्रदान पर ध्यान दें. लिंक मौजूद है.. ये लोग नियमित संपर्क में हैं. आरोपों की पुष्टि गोवा में आप के एक उम्मीदवार ने भी की है. इस व्यक्ति को नकद भुगतान भी किया गया. उन्हें नकदी कहां से मिली? यह इन रिश्वतों से था.

 AAP के आचरण के लिए भी केजरीवाल जिम्मेदार-ED

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि केजरीवाल व्यक्तिगत दायित्व तो रखते ही हैं, उन्हें इस अपराध का उत्तरदायी होने के लिए भी दंडित किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के आचरण के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में उनकी भूमिका पर भी गौर किया जाना चाहिए.

AAP एक कंपनी और इसमें शामिल हर शख्स दोषी- ईडी

ASG राजू ने कहा कि श्रीनिवासुलु रेड्डी के कविता के आवास पर उनसे मिलने गए थे. कविता ने श्रीनिवासुलु रेड्डी से कहा था कि उन्हें बताए कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे 100 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था. रेड्डी को रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. उसी के लिए 50 करोड़ का अरेंज करने के लिए कहा गया था. ईडी ने कहा अपराध की आय सिर्फ 100 करोड़ नहीं है, बल्कि कंपनियों द्वारा प्राप्त अतिरिक्त मुनाफा है.

ईडी के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी शराब नीति की लाभार्थी है, लेकिन इसका व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है. यह एक कंपनी है. कंपनी के कामकाज में शामिल प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदार है और उसे दोषी माना जाएगा.

 केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह ने लागू की शराब नीति- ईडी

ईडी की तरफ से पेश एएसजी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया हैं. शराब नीति को केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के जरिए लागू की गई थी. विजय नायर, केजरीवाल का दाहिना हाथ है. वो केजरीवाल के लिए कीकबैक इकट्ठा करता था, पॉलिसी लागू कराना और जो ना माने उसे धमकाने का काम करता था. किकबैक में से 45 करोड़ गोवा चुनाव में इस्तेमाल लिए गए.

केजरीवाल अपने पिता को बनाना चाहते थे शराब कारोबार का चेहरा- ईडी

एसवी राजू अब सारथ रेड्डी का बयान पढ़ रहे हैं, जो मामले में सरकारी गवाह हैं. मुंगटा का बयान पढ़ते हुए ईडी ने कहा कि केजरीवाल चाहते थे कि उनके पिता दिल्ली में शराब कारोबार का चेहरा बनें. अरविंद केजरीवाल ने एहसान के बदले साउथ ग्रुप से रिश्वत की मांग की. इस बात की पुष्टि बयानों से होती है. वह सीधे तौर पर नीति निर्माण में शामिल थे. वह गोवा चुनाव अभियान के साथ-साथ अपराध की आय के प्रबंधन में भी शामिल थे. केजरीवाल पार्टी के मुखिया हैं. एएसजी राजू ने राघव मुगंटा के बयान का हवाला दिया कि केजरीवाल चुनाव कर लिए 100 करोड़ की फंडिंग चाहते थे. मुंगटा पिता पुत्र दोनों ने इस बयान की तस्दीक की है.

एक-दूसरे के संपर्क में थे केजरीवाल-कविता: ईडी के वकील

ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि सह आरोपी का बयान है, जिसमें बताया गया है कि कैसे अरविंद केजरीवाल और के. कविता एक दूसरे के संपर्क में थे. कविता ने शराब व्यापारी से पूछा की दिल्ली में पालिसी बन रही है, क्या 50 करोड़ का इंतजाम हो सकता है. एएसजी राजू ने कहा कि विनय नायर मुख्यमंत्री के आवास के पास रहता था. वह आप पार्टी का मीडिया इंचार्ज था. उन्होंने कहा कि के कविता ने आप पार्टी को 300 करोड़ दिया था

आप को गोवा चुनाव के लिए मिले 45 करोड़ रुपये

एएसजी राजू ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी मामले में मुख्य भूमिका निभाई है. सिसोदिया की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. साउथ ग्रुप के जरिए आम आदमी पार्टी को 45 करोड़ रुपये मिले, जिसका इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ. मनीष सिसोदिया ने विजय नायर को केजरीवाल के घर बुलाया और शराब नीति से जुड़े दस्तावेज दिया. विजय नायर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था, साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका में था.

घूस का पैसा आम आदमी पार्टी को भी मिला- ईडी के वकील

सुनवाई के दौरान एएसजी एस वी राजू ने रिमांड पेपर में शराब नीति का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जो कमिटी बनाई गई थी, वो दिखावा थी. ऐसी नीति बनाई गई, जिससे की घूस ली जा सके. घूस का पैसा आम आदमी पार्टी को भी गया, जिसके अरविंद केजरीवाल संयोजक हैं. मनीष सिसोदिया को घर पर बुलाया गया और उनको ड्राफ्ट पालिसी दी गयी, जिसको बाद में लागू किया गया.

शराब घोटाले के किंगपिन हैं केजरीवाल- ईडी

ईडी की तरफ से अदालत में पेश हुए एएसजी एस वी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भूमिका भी देखी जानी चाहिए. अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले के किंगपिन हैं. वह सीधे तौर पर नीति के कार्यान्वयन और साउथ लॉबी को लाभ पहुंचाने में शामिल हैं. उन्होंने अपराध का पैसा इस्तेमाल किया है.

ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

ईडी की तरफ से अदालत में पेश हुए एएसजी एस वी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च रात 9.05 बजे गिरफ्तार किया. हम 10 दिन की रिमांड चाहते हैं.

अदालत में सुनवाई शुरू

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए हैं, जबकि ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू कोर्ट में पहुंचे हैं.

ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी

अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है. ईडी की तरफ से 10 दिन की रिमांड को लेकर याचिका दायर की गई है.

जज सुनवाई के लिए बैठे, अब ASG का इंतजार

कोर्ट रूम में जज बैठ चुके हैं. अरविंद केजरीवाल फिलहाल अपने वकीलों से बात कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आ रहे हैं. उनका ही इंतजार किया जा रहा है. एक बार एएसजी आ जाएंगे, तो सुनवाई शुरू हो जाएगी. एएसजी ईडी की तरफ से पेश हो रहे हैं.

 मेरा जीवन देश को समर्पित-अरविंद केजरीवाल

कोर्ट रूम में जाते हुए अरविंद केजरीवाल से मीडिया से कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. भले ही मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर. थोड़ी देर में उनकी कस्टडी को लेकर सुनवाई होगी.

कुछ देर में होगी केजरीवाल की कस्टडी पर सुनवाई

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में केजरीवाल की कस्टडी पर ईडी उन्हें लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है. सभी लोग कोर्टरूम में मौजूद हैं. थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी.

केजरीवाल को लेकर अदालत पहुंची ईडी

अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है. यहां पीएमएलए अदालत में ईडी की रिमांड अर्जी पर सुनवाई होगी. ईडी एक हफ्ते से ज्यादा समय की रिमांड चाहती है.

ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश होंगे केजरीवाल-सॉलिसिटर जनरल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि चूंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीर्ष अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है, इसलिए ईडी उन्हें रिमांड के लिए ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश करेगी. सॉलिसिटर जनरल का कहना है कि उन्होंने ईडी को सलाह दी थी कि जब तक केजरीवाल की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक उन्हें पेश न किया जाए, लेकिन अब चूंकि केजरीवाल ने शीर्ष अदालत से याचिका वापस ले ली है, इसलिए उन्हें ट्रायल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

केजरीवाल के परिवार से मिलने पहुंचे भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतन मान अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गए हैं. वह यहां पर केजरीवाल के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. केजरीवाल को थोड़ी देर में पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

थोड़ी देर में PMLA कोर्ट में केजरीवाल की पेशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश होंगे. ईडी की टीम उन्हें लेकर रवाना हो गई है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *