Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट सुर्खियों में बनी हुी है. आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज 21 मार्च गुरुवार को इस सीट से नामांकन भरेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज संसद में गरीब की आवाज वाला कोई नहीं है, मैं लोगों की आवाज बनूंगा.
चंद्रशेखर आजाद ने अपने नामांकन को लेकर कहा कि उम्मीद है कि वो समय से पर्चा भरेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी लाव लश्कर के साथ जाना है या सादगी से, मैं नगीना इलेक्शन हारने के लिए नहीं लड़ रहा हूं, चुनाव की तैयारी न हो तो हार हो जाती है. चौधरी अजित सिंह, जयंत चौधरी और डिंपल यादव भी चुनाव हार गए थे.
चंद्रशेखर ने इस दौरान खुद पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे चार गोलियां लगी लेकिन लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद में किसी ने सवाल नहीं पूछा. इन गरीबों की आवाज कौन उठाएगा, लूट खसोट की राजनीति हो रही है, मेरे मीडिया प्रभारी सलीम सिद्दीकी की जान इसलिए गई क्योंकि इलाज के लिए बड़ा हॉस्पिटल नहीं था.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
आज़ाद ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा, नगीना की जनता को लोगों ने ठगा है, इसलिए यहां बदलाव होगा, अखिलेश यादव ने डेढ़ साल पहले कहा था ठीक है नगीना चुनाव लड़ लेना, चंद्रशेखर सांसद में जाकर पूछना चाहता है कि आजादी के बाद भी लोगों को न मकान मिले, न रोटी और न रोजगार..इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
मुझे आजम खान की जरूरत है उन्होंने मुश्किल में मेरे चुनाव लड़ाने की बात कही थी. ओवैसी से गठबंधन की चर्चाओं पर कहा कि क्या वो इस देश के नहीं हैं, क्या उनके हाथों में कांटे लगे हैं? क्या किसी से हाथ मिलाना या बात करना इस देश में अपराध है. जो किसी के हक की बात करेगा मैं उससे हाथ मिलाऊंगा. नगीना में हर दूसरा और तीसरा व्यक्ति केतली वाला है. केतली हाथ में लेकर चंदा मांग रहे हैं.
अगले 10 दिनों में कुछ बड़ा होने जा रहा- चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मोदी योगी से करा दो मेरी घेराबंदी, वो भी आ जाए नगीना में.. खतौली में भी तो की थी घेराबंदी, ये जनता है अच्छे अच्छे निजाम बदल देती है. अभी तो रुकिए अगले 10 दिनों में कुछ बड़ा होने जा रहा है. चंद्रशेखर के बिना जयंत चौधरी और अखिलेश आगे बढ़ना चाहते हैं, सब अपनी पार्टी की लड़ाई लड़ रहें हैं मैं देश की लड़ाई लड़ रहा हूं.
उन्होंने कहा, हमारी फसलों पर मौसम ही नहीं योगी के सांडो की भी मार पड़ रही है, भाजपा, किसानों का मजाक उड़ा रही है, इतने बाकी प्रत्याशी नगीना में आएंगे इतने हर बूथ पर दो बार घूम लूंगा, बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि हालात खराब हैं वरना अपने सिटिंग एमपी को कोई कहीं भेजता थोड़ी है. मैं नगीना की सेवा ऐसे करूंगा जैसे बेटा अपनी मां की सेवा करता है.